संबंधित खबरें
भोपाल समेत कई जिलों छाए बादल, दिन के तापमान में आई गिरावट,19 से कड़ाके की ठंड
ब्लैक स्पाॅट बने राऊ सर्कल का पूरा ब्रिज ट्रैफिक के लिए खुला, एक दिन में 70 हजार से अधिक वाहन गुजरते, हादसों पर लगेगी रोक
कागजों पर चल रहा था फर्जी कॉलेज, हर साल दी जा रही थी मान्यता, 17 लोगों पर FIR दर्ज
चलती गाड़ी में साइलेंट अटैक से ऑटो ड्राइवर की मौत, पुलिस ने मामले की जांच शुरू की
19 साल के छात्र ने बंद कमरे में लगाई फांसी, सुसाइड नोट नहीं मिला, जानें पूरा मामला
MP के इंदौर में 3 स्टेशन तैयार, 17 किलोमीटर हिस्से में होना था ट्रायल रन
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्य प्रदेश के मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। न्यूनतम तापमान में जहां बढ़ोतरी हुई है तो वहीं, अधिकतम तापमान में गिरावट आ रही है। इसके चलते प्रदेश के कई जिलों में ठंड का कहर लगातार बना हुआ है, लेकिन रात के तापमान में कोई खास गिरावट नहीं आई है। प्रदेश में सक्रिय मौसम तंत्र कमजोर पड़ गया है। इसके चलते तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिला है, लेकिन मौसम विभाग ने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना जताई है।
IMD की रिपोर्ट के अनुसार, इस वीकेंड पर प्रदेश में कोहरा छाया रहने की संभावना है। प्रदेश के कई जिलों में कोहरा देखने को मिल सकता है। राजधानी भोपाल में सुबह के वक्त सूर्यदेव के दर्शन ठीक से नहीं हो सकेंगे। अधिकतम तापमान की बात करें तो कुछ जिलों में गिरावट देखी गई है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है।
भोपाल और इंदौर में बादल छाए रह सकते हैं। इसके अलावा आसपास के जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाया रह सकता है। रीवा, सतना और पन्ना में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिन प्रदेश का मौसम ऐसा ही बना रह सकता है। गुरुवार को प्रदेश में हुई हल्की-फुल्की बारिश के बाद ठंड फिर से अपने रंग दिखाने लगी है. आज से MP में पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवा की रफ्तार बढ़ने की संभावना है और पूरा प्रदेश ठिठुर सकता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.