होम / राजस्थान / महाकुंभ में जाने वाले युवाओं के लिए बागेश्वर बाबा का खास संदेश, बोले- 'रील के लिए नहीं, रियल के…'

महाकुंभ में जाने वाले युवाओं के लिए बागेश्वर बाबा का खास संदेश, बोले- 'रील के लिए नहीं, रियल के…'

BY: Pratibha Pathak • LAST UPDATED : January 17, 2025, 9:05 am IST
ADVERTISEMENT
महाकुंभ में जाने वाले युवाओं के लिए बागेश्वर बाबा का खास संदेश, बोले- 'रील के लिए नहीं, रियल के…'

महाकुंभ में जाने वाले युवाओं के लिए बागेश्वर बाबा का खास संदेश

India News(इंडिया न्यूज),Bageshwar Dham News: राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में गुरुवार को बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने संध्या आरती में हिस्सा लिया। उनके साथ कथा वाचक इंद्रेश उपाध्याय और राधाकृष्ण महाराज भी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ में जाने वाले युवाओं से एक खास अपील की। उन्होंने कहा कि 144 वर्षों बाद हो रहे इस महाकुंभ का हिस्सा बनना हर सनातनी का कर्तव्य है।

युवाओं से किया ये अनुरोध

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि महाकुंभ जैसी प्राचीन परंपराओं का महत्व समझना चाहिए। उन्होंने युवाओं से रील और सेल्फी के मोह में न पड़ने का अनुरोध करते हुए कहा कि महाकुंभ में जाएं तो इसे आस्था और संस्कृति के वास्तविक अनुभव के लिए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि देश के युवाओं को खुद को इतना सक्षम बनाना चाहिए कि लोग उनके साथ सेल्फी लेने की चाह रखें, न कि वे सेलेब्रिटीज के पीछे भागें।

महाकुंभ में कटने लगी पर्ची, मौनी अमावस्या पर होंगे 1800 से अधिक नागा साधु, जूना अखाड़े से आरंभ हुई दीक्षा प्रक्रिया

हिंदू राष्ट्र बनने की प्रार्थना

श्रीनाथजी के दर्शन के बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भारत के जल्द से जल्द हिंदू राष्ट्र बनने की प्रार्थना की। उन्होंने इस विशेष यात्रा को बेहद आनंदमय बताया। मंदिर परंपरा के अनुसार सुधाकर शास्त्री, अनिल सनाढ्य और लीलाधर पुरोहित ने उन्हें श्रीनाथजी का प्रसाद और रजाई भेंट कर सम्मानित किया।

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

महाकुंभ की शुरुआत के साथ ही उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। लोग पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं। बागेश्वर बाबा ने सभी सनातनियों से इस आयोजन में भाग लेने का आह्वान किया। उनके इस दौरे को पूरी तरह गुप्त रखा गया था, और सुरक्षा व्यवस्था के लिए चार थानों की पुलिस तैनात रही।

ये नागा साधु होते हैं सभी से अलग, इनके अखाड़ों में नही होता ऐसा काम, हुक्का और नशे को लेकर बनाए गए हैं कठोर नियम!

Tags:

Bageshwar Dham news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT