होम / दिल्ली / Delhi Weather Report: दिल्ली में बारिश के बाद जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट! ठिठुरन का बढ़ा लेवल

Delhi Weather Report: दिल्ली में बारिश के बाद जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट! ठिठुरन का बढ़ा लेवल

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : January 17, 2025, 9:50 am IST
ADVERTISEMENT
Delhi Weather Report: दिल्ली में बारिश के बाद जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट! ठिठुरन का बढ़ा लेवल

Delhi Weather Report

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: दिल्ली में वायु गुणवत्ता और मौसम की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी का 24 घंटे का AQI 302 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है। जानकारी के मुताबिक, मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, जबकि सुबह घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

Acharya Kishor Kunal: आचार्य किशोर को पद्म विभूषण का सम्मान, नीतीश सरकार की ऐतिहासिक सिफारिश, गृह मंत्रालय को लिखा पत्र

जानें IMD रिपोर्ट

बता दें, मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, सफदरजंग केंद्र ने 3.7 मिमी बारिश दर्ज की, जबकि पालम में 8.6 मिमी, पूसा में 7.5 मिमी, और मयूर विहार में चार मिमी बारिश हुई। साथ ही न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.7 डिग्री अधिक था। अधिकतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य है। दिन में आर्द्रता का स्तर 74 से 100 प्रतिशत के बीच रहा। ऐसे में, मौसम विभाग ने 18 और 19 जनवरी को घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।

यातायात काफी प्रभावित

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम रही, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। विभाग ने बताया कि 21 और 22 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में दोबारा बारिश होने की संभावना है। फिलहाल, बारिश और ठंड के बीच, कोहरे से राहत मिलने की उम्मीद कम है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस मौसम में तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। दिल्ली के निवासियों को वायु प्रदूषण और ठंड से बचाव के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

Cyber Crime: 11 करोड़ की साइबर ठगी आई सामने, पकड़ा गया शातिर मास्टरमाइंड, दुबई तक फैलाया नेटवर्क, जानें कैसे फसांता था जाल में ?

Tags:

Delhi Weather Report

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT