होम / दिल्ली / मजबूत लोकतंत्र के लिए हर वोट होगा अहम! MCD की 'डेमोक्रेसी डिस्काउंट' की अनोखी पहल

मजबूत लोकतंत्र के लिए हर वोट होगा अहम! MCD की 'डेमोक्रेसी डिस्काउंट' की अनोखी पहल

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : January 17, 2025, 10:29 am IST
ADVERTISEMENT
मजबूत लोकतंत्र के लिए हर वोट होगा अहम! MCD की 'डेमोक्रेसी डिस्काउंट' की अनोखी पहल

Delhi Election 2025

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने एक अनूठी पहल शुरू की है। जानकारी के मुताबिक, करोल बाग और रोहिणी जोन में मतदाताओं के लिए विशेष छूट ‘डेमोक्रेसी डिस्काउंट’ की घोषणा की गई है। इसका उद्देश्य मतदान प्रतिशत को बढ़ाना और लोगों को लोकतंत्र की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करना है।

मंत्री के घर प्रदर्शन और SDM को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा को HC से फिर झटका, इस मामले में नहीं मिली अग्रिम जमानत

जानिए डिटेल में

बताया गया है कि, करोल बाग जोन के उपायुक्त अभिषेक कुमार मिश्रा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “मतदान लोकतंत्र की आधारशिला है। ‘डेमोक्रेसी डिस्काउंट’ के जरिए हम अधिक से अधिक लोगों को अपनी लोकतांत्रिक जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं। मजबूत लोकतंत्र के लिए हर वोट मायने रखता है।” बता दें, इस पहल के तहत, करोल बाग जोन में 500 से अधिक अतिथि गृह, 30 रेस्तरां और 32 मिठाई की दुकानों में 15 से 20 प्रतिशत छूट दी जाएगी। मतदाता अपनी तर्जनी उंगली पर लगी अमिट स्याही दिखाकर इस छूट का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलाव, रोहिणी जोन में 29 प्रतिष्ठानों ने 25 प्रतिशत की विशेष छूट की घोषणा की है। इसमें खान-पान, अतिथिगृह और सिनेमाघर शामिल हैं।

लोगों में उत्साह बढ़ाने की कोशिश

इसके अलावा, एमसीडी ने इस पहल के जरिए मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने का प्रयास किया है। 5 फरवरी को मतदान के बाद ‘डेमोक्रेसी डिस्काउंट’ का लाभ उठाने के लिए उंगली पर अमिट स्याही का निशान दिखाना अनिवार्य है। फिलहाल, यह पहल दिल्ली में लोकतंत्र को सशक्त करने और मतदान के महत्व को बढ़ावा देने का एक सकारात्मक कदम है।

Bihar Vigilance Raid: विजिलेंस विभाग का सख्त एक्शन, पुल निर्माण निगम के इंजीनियर पर की छापेमारी, 4 जगहों पर हुई छानबीन

Tags:

Delhi Election 2025

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT