होम / दिल्ली / शहजाद पूनावाला की टिप्पणी पर सियासी घमासान! अखिलेश और केजरीवाल ने साधा निशाना

शहजाद पूनावाला की टिप्पणी पर सियासी घमासान! अखिलेश और केजरीवाल ने साधा निशाना

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : January 17, 2025, 11:07 am IST
ADVERTISEMENT
शहजाद पूनावाला की टिप्पणी पर सियासी घमासान! अखिलेश और केजरीवाल ने साधा निशाना

Shehzad Poonawalla Controversy

India News (इंडिया न्यूज), Shehzad Poonawalla Controversy: बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला की विवादित टिप्पणी पर राजनीति गर्म हो गई है। बता दें, आम आदमी पार्टी (आप) नेता ऋतुराज झा पर की गई इस टिप्पणी को लेकर सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। ऐसे में, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे न केवल निंदनीय बल्कि पूर्वांचल के लोगों के प्रति बीजेपी की संकीर्ण सोच का प्रतीक बताया।

बराक और मिशेल ओबामा के रिश्ते में आई खटास! ट्रंप के शपथ ग्रहण में न जाने और तलाक की अफवाहों के पीछे इस शख्स को बताया जा रहा है जिम्मेदार!

पढ़ें अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया

जानकारी के मुताबिक, अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “बीजेपी के एक राष्ट्रीय प्रवक्ता द्वारा आम आदमी पार्टी के निर्वाचित विधायक के उपनाम को बिगाड़कर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करना निंदनीय है। ऐसे में, यह बयान बीजेपी की उत्तर प्रदेश, बिहार और पूर्वांचल के लोगों के प्रति नकारात्मक सोच को दर्शाता है।” इसके अलावा, दिल्ली के मुख्यमंत्री और ‘आप’ प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी शहजाद पूनावाला की टिप्पणी पर सख्त प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “बीजेपी प्रवक्ता का बयान उनकी पार्टी की मानसिकता को उजागर करता है। ये नेता केवल अपशब्दों और गालियों का सहारा लेते हैं। कभी महिलाओं को गालियां देते हैं, कभी पूर्वांचली समाज को। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और इसका जवाब पूर्वांचली समाज बटन दबाकर देगा।”

मनोज तिवारी ने दी प्रतिक्रिया

इस बीच, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी इस विवाद पर अपनी राय दी, साथ ही उन्होंने शहजाद पूनावाला से माफी मांगने की अपील करते हुए उम्मीद जताई कि पार्टी इस मामले का संज्ञान लेगी। दूसरी तरफ, इस विवाद ने पूर्वांचल के लोगों को लेकर राजनीति में नई बहस छेड़ दी है। जहां विपक्षी दल बीजेपी पर हमलावर हैं, वहीं यह देखना होगा कि इस बयान का चुनावी राजनीति पर क्या असर पड़ता है।

खेल मंत्री ने कॉरपोरेट जगत के दिग्गजों से की मुलाकात, 2036 ओलंपिक में भारत को टॉप 10 में ले जाने का किया आह्वान

Tags:

Shehzad Poonawalla Controversy

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT