कांग्रेस सांसद राहुल गांधी देर रात AIIMS के बाहर मरीज और उनके परिजनों से मिले. उन्होंने उनसे हाल-चाल पूछा और उन्हें हो रही समस्याओं की जानकारी ली. ANC-2- राहुल ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर की. उन्होंने लिखा कि बीमारी का बोझ, ठिठुराने वाली सर्दी, और सरकारी असंवेदनशीलता. ANC-1–AIIMS के बाहर उन मरीजों और उनके परिवारों से मिला, जो दूर-दराज से इलाज की आस में आए हैं. इलाज की राह में वो सड़कों, फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं…