संबंधित खबरें
नागा साधुओं को क्यों बना दिया जाता है नपुंसक? ट्रेनिंग के दौरान घर की याद आई तो कर दिया जाता है ये काम, जानें क्या है नागा बनने की सही उम्र
Maha Kumbh 2025: 'बेटी को एकांतवास में ले जाकर…' ग्लैमरस साध्वी हर्षा रिछारिया के माता-पिता का विवादित दावा
3 साल के संत से लेकर कांच खाने वाले बाबा तक… महाकुंभ में नजर आ रहे अनोखे महाराज, चमत्कार देख हैरान हैं लोग
अगर कुंभ नहीं होता तो नहीं होते नागा साधु! जानें मुगल काल से अखाड़े का क्या है कनेक्शन
महाकुंभ में आकर्षण का केंद्र बने 3 साल के बाल योगी संत, भगवा पहन तुतलाती भाषा में पढ़ते हैं श्लोक
नहीं देख पाएंगे जिंदगी का आखिरी Mahakumbh? जानें घर बैठे कैसे मिलेगा पुण्य पाने का सौभाग्य, करना होगा ये आसान काम
India News (इंडिया न्यूज), Maha Kumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का शुभारंभ हो गया है। हर दिन सनातन के इस महापर्व पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इनमें विदेशी मेहमानों की संख्या भी काफी ज्यादा है। इसी कड़ी में गुरुवार को 10 देशों का प्रतिनिधिमंडल महाकुंभ में पहुंचा है। इस प्र्तिनिधिमंडल ने महाकुंभ का दौरा भी किया है। दौरे के दौरान प्र्तिनिधिमंडल ने कई अखाड़ों में जाकर साधु-संतों से मुलाकात भी की। ये महापर्व कितना ज्यादा विशाल है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं, कि विदेशी मेहमानों की टीम में शामिल यूएई की मुस्लिम महिला महाकुंभ का आयोजन देख भावुक हो गईं। मुस्लिम महिला ने महाकुंभ की जमकर तारीफ की।
विदेशी प्रतिनिधिमंडल में आए महमानों में से एक संयुक्त अरब अमीरात से आईं सैली एल अजाब भी शामिल हैं। सैली महाकुंभ को देख वह आश्चर्यचकित रह गईं। उन्होंने इस आयोजन को दुनिया में एकता का संदेश बताया। उन्होंने मीडिया को बताया कि वह मध्य पूर्व से भारत आईं हैं। महाकुंभ को लेकर उन्होंने कहा कि यह एक अद्भुत आयोजन है। यह दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम है। यहां, सब कुछ दूसरे स्तर पर अच्छी तरह से व्यवस्थित है।
#WATCH | #MahaKumbh2025 | Uttar Pradesh | A 21-member delegation from 10 different countries visits the sacred Sangam in Prayagraj. pic.twitter.com/Jb4rrz1asN
— ANI (@ANI) January 16, 2025
शख्स को पकड़ा और जड़े थप्पड़…,महाकुंभ में आए कांटे वाले बाबा ने क्यों किया ऐसा
सैली ने बताया कि यहां पहुंचकर उन्होंने महाकुंभ के धार्मिक महत्त्व और भारतीय संस्कृति के बारे में समझा। इसके अलावा उन्होंने महाकुंभ के भव्य आयोजन के लिए योगी सरकार की जमकर तारीफ की है। सैली ने कहा कि, महाकुंभ को भव्यता के साथ सफल आयोजन किया जा रहा है। यहां इंतजाम शानदार हैं। करोड़ों लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस मौजूद है। सरकार ने सब कुछ बहुत अच्छी तरह से व्यवस्थित किया है। उन्होंने कहा कि इतना बड़ा आयोजन हो रहा है। इसमें डेढ़ महीने में 40 करोड़ लोग आएंगे। ये अद्भुत और अकल्पनीय है। उन्होंने कहा कि वह इसको लेकर अपने देश में बताएंगी। इतना बड़ा आयोजन कराकर भारत में एकता का संदेश दे रहा है।
#WATCH | #MahaKumbh2025 | Prayagraj, Uttar Pradesh | Sally El Azab from UAE says, “I am coming from the Middle East to India…It is a wonderful event. It is the largest religious gathering in the world…Here, everything is well organised to another level. The police are there… https://t.co/VcNtphFR7I pic.twitter.com/8B8rbc2KuI
— ANI (@ANI) January 16, 2025
यूएई के अलावा विदेश से आए प्रतिनिधिमंडल में फिजी, फिनलैंड, गुयाना, मलेशिया, मॉरीशस, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, त्रिनिदाद और टोबैगो के 21 प्रतिनिधि शामिल थे। टीम ने महाकुंभ पहुंचकर संगम तट और कई अखाड़ो का भ्रमण किया। इसके अलावा साधु-संतों से भी मुलाकात की।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.