होम / उत्तर प्रदेश / ससुराल वालों ने पूरी नहीं की दामाद की ये डिमांड, तो पत्नी को दिया तीन तलाक

ससुराल वालों ने पूरी नहीं की दामाद की ये डिमांड, तो पत्नी को दिया तीन तलाक

BY: Poonam Rajput • LAST UPDATED : January 17, 2025, 12:27 pm IST
ADVERTISEMENT
ससुराल वालों ने पूरी नहीं की दामाद की ये डिमांड, तो पत्नी को दिया तीन तलाक

Jaunpur News

India News (इंडिया न्यूज़),Jaunpur News: यूपी के जौनपुर से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है।  दरअसल   जलालपुर थाना क्षेत्र के कबूलपुर गांव निवासी सदफ की शादी 5 नवंबर 2023 को आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के हरबंशपुर गांव निवासी युवक आतिफ खान के साथ तय हुई थी। लड़की पक्ष ने दूल्हे को बाइक, बेड, अलमारी, सोफा सेट, डाइनिंग टेबल, फ्रिज, एसी, वाशिंग मशीन और अपनी क्षमता के अनुसार सोने के जेवर दिए थे।

पत्नी को दिया तीन तलाक

चांदी के जेवर और 2 लाख रुपये नकद दिए गए थे। पीड़िता सदफ ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था और दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके साथ गाली-गलौज की जाती थी और उसे खाना भी नहीं दिया जाता था। इतना ही नहीं जब भी वह गर्भवती होती थी तो उसे जबरन दवा देकर गर्भपात करा दिया जाता था, जिससे उसकी तबीयत भी खराब रहने लगी थी।

घटना की जानकारी जलालपुर थाने में दी 

पीड़िता ने इस घटना की जानकारी जलालपुर थाने में दी, लेकिन पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, हां उसे एसपी के पास जाने की सलाह जरूर दी, क्योंकि यहां मुकदमा दर्ज नहीं होगा। फिर पीड़िता ने एसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई और सुरक्षा की भी मांग करते हुए कहा कि उसे और उसके परिवार को खतरा है।

Tags:

Jaunpur News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT