होम / मध्य प्रदेश / ठगों के हौसले बुलंद! युवती को बहन बनाकर ऐठ 46 हजार, पुलिस बन परिवार को दी गिरफ्तार करने की धमकी

ठगों के हौसले बुलंद! युवती को बहन बनाकर ऐठ 46 हजार, पुलिस बन परिवार को दी गिरफ्तार करने की धमकी

BY: Nikita Chauhan • LAST UPDATED : January 17, 2025, 2:20 pm IST
ADVERTISEMENT
ठगों के हौसले बुलंद! युवती को बहन बनाकर ऐठ 46 हजार, पुलिस बन परिवार को दी गिरफ्तार करने की धमकी

Cyber Crime_

India News (इंडिया न्यूज), Cyber Crime: मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले से एक बार फिर डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है। हाल ही में डिजिटल अरेस्ट हुई एक महिला ने आत्महत्या की थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार किया था। एक बार फिर बदमाशों ने मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को अपना शिकार बनाया है। बदमाशों ने पहले इंस्टाग्राम में मैसेज करके युवती को अनाथ बताकर बहन बनाया और फिर मदद करने के बहाने पार्सल भेज कर, पुलिस में फस जाने की धमकी देकर डिजिटल अरेस्ट कर युवती से 46 हजार ऐठ लिए।

CGPSC घोटाले में बड़ा खुलासा, पेपर लीक कर रची गई थी साजिश, डिजिटल सबूत आए सामने

सोशल मीडिया पर बनाया बहन

मऊगंज जिले नईगढ़ी थाना अंतर्गत ग्राम सोनवर्षा में रहने वाली युवती निशा विश्वकर्मा की इंस्टाग्राम में एक युवक से पहचान हुई। जहां अपने आप को अनाथ बातकर युवक ने युवती को अपनी बहन बना लिया, जिसके बाद ठग युवक ने युवती का नंबर लेकर वाट्सऐप कॉलिंग में बात करने लगा। पहले ठगो ने मदद करने के बहाने पार्सल भेजने की बात कह कर युवती के माता-पिता का आधार कार्ड ले लिया, जिसके बाद युवती को पार्सल फस देने की बात कह कर पूरे घर को जेल जाने की धमकी देने लगे। डरा धमका कर ठगो ने युवती से पहले 15 हजार 100 रुपये ऑनलाइन स्कैनर देकर ले लिए और कुछ समय बीत जाने के बाद ही डिजिटल अरेस्ट की धमकी देते हुए 15 हजार रुपये ऐठ लिए।

Paatal Lok का दूसरा सीजन रिलीज, Jio ने फैंस को दी बड़ी खुशखबरी, बिना सब्सक्रिप्शन के अब देख पाएंगे सीरीज, बस करना होगा ये काम

ठगो ने दी पूरे परिवार को धमकी

बता दें कि कुछ घंटे बीत जाने के बाद युवती के पास ठगो ने पुलिस बनकर पूरे घर को गिरफ्तार करने की धमकी देने लगे, जिसके बाद युवती ने 13 हजार रुपये ठगो के बताए अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। इस प्रकार ठगो ने युवती से 46 हजार रुपये ऐठ लिए। इसके बावजूद ठगो की धमकियां बंद नहीं हुई। वह बार-बार कॉल करके युवती को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे, जिसके बाद युवती ने पूरी घटनाक्रम की जानकारी अपने परिजनों को दी और परिजन युवती को लेकर रीवा डीआईजी कार्यालय पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की शिकायत की है। पुलिस अब पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

Tags:

Cyber Crime

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT