होम / राजस्थान / ट्रेन में RPF जवान ने महिला यात्री को जड़ा थप्पड़, Video वायरल होते ही रेल मंत्री ने लिया एक्शन

ट्रेन में RPF जवान ने महिला यात्री को जड़ा थप्पड़, Video वायरल होते ही रेल मंत्री ने लिया एक्शन

BY: Kavyanjali • LAST UPDATED : January 17, 2025, 2:52 pm IST
ADVERTISEMENT
ट्रेन में RPF जवान ने  महिला यात्री को जड़ा थप्पड़,  Video वायरल होते ही रेल मंत्री ने लिया एक्शन

RPF jawan slap scandal

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: ट्रेन के जनरल डिब्बे में यात्रा कर रही महिला को थप्पड़ मारने की जिम्मेदारी आरपीएफ के हेड कांस्टेबल की थी। थप्पड़ मारने की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद हेड कांस्टेबल आलोचनाओं के घेरे में आ गया है। रेलवे प्रशासन ने आरोपी हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है।

रेल मंत्री से की कार्रवाई की मांग

आरोपी हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश सवाई माधोपुर जिले के आरपीएफ थाने में तैनात है। एक्स पर महिला यात्री से बदसलूकी का वीडियो पोस्ट किया गया। पोस्ट को रेल मंत्री को टैग कर आरोपी आरपीएफ जवान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई।

दुनिया के सबसे ताकतवर देशों के बीच कहां है भारत? सुनकर कांप जाएगा यूरोप, फुट फुटकर रोएगा पाकिस्तान

हेड कांस्टेबल को किया निलंबित

थप्पड़ कांड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हंगामा मच गया। रेलवे प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए आरोपी हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश को निलंबित कर दिया। जानकारी के अनुसार, थप्पड़ की घटना 14 जनवरी की बताई जा रही है। वीडियो में आरपीएफ का हेड कांस्टेबल महिला यात्री को थप्पड़ मारता और गाली-गलौज करता नजर आ रहा है। सवाई माधोपुर आरपीएफ के अनुसार वायरल वीडियो रणथंभौर एक्सप्रेस की जनरल बोगी का है।

महिला यात्री को थप्पड़ मारने वाले RPF जवान पर गिरी गज

जानकारी के अनुसार, जनरल कोच में यात्रा कर रहे यात्रियों ने सवाई माधोपुर स्टेशन पर चेन खींच दी। हेड कांस्टेबल जनरल कोच में पहुंचे और चेन पुलिंग के बारे में जानकारी ली। इस दौरान पुरुष व महिला यात्रियों और हेड कांस्टेबल के बीच विवाद हो गया।

ठगों के हौसले बुलंद! युवती को बहन बनाकर ऐठ 46 हजार, पुलिस बन परिवार को दी गिरफ्तार करने की धमकी

हेड कांस्टेबल ने गुस्से में मारा महिला यात्री को थप्पड़

हेड कांस्टेबल ने पुरुषों और महिलाओं से चेन खींचने का कारण पूछा। यात्री जुर्माने से डर रहे थे। इस दौरान हेड कांस्टेबल और यात्रियों के बीच विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि हेड कांस्टेबल ने गुस्से में आकर महिला यात्री को थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ मारने की घटना का वीडियो किसी अन्य यात्री ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे प्रशासन ने आरोपी आरपीएफ जवान को निलंबित करने का आदेश जारी किया।

Tags:

RPF jawan slap scandal

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT