होम / मध्य प्रदेश / मध्यप्रदेश में बड़ा खुलासा: सौरभ शर्मा ने मांगी जान की सुरक्षा, लगाए राजनेताओं और अफसरों पर गंभीर आरोप

मध्यप्रदेश में बड़ा खुलासा: सौरभ शर्मा ने मांगी जान की सुरक्षा, लगाए राजनेताओं और अफसरों पर गंभीर आरोप

BY: Harsh Srivastava • LAST UPDATED : January 18, 2025, 3:15 am IST
ADVERTISEMENT
मध्यप्रदेश में बड़ा खुलासा: सौरभ शर्मा ने मांगी जान की सुरक्षा, लगाए राजनेताओं और अफसरों पर गंभीर आरोप

India News (इंडिया न्यूज़), Saurabh Sharma Case: मध्यप्रदेश में एक बड़े घोटाले के केंद्र में आए सौरभ शर्मा ने अपनी और अपने परिवार की जान को खतरा बताते हुए राज्य सरकार को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है। सौरभ ने कहा है कि अगर उन्हें, उनकी पत्नी, मां और बच्चों को जान की सुरक्षा की गारंटी दी जाती है, तो वह जांच एजेंसियों के सामने हर राज खोलने को तैयार हैं।

सौरभ को बनाया गया आसान निशाना

सौरभ के वकील ने प्रेस से बात करते हुए दावा किया कि पकड़ा गया सोना, नकद और अकूत संपत्ति दरअसल राजनेताओं और उच्च पदस्थ अधिकारियों की है। उन्होंने कहा, “यह सात साल के एक छोटे कांस्टेबल का अपराध नहीं हो सकता। यह एक पुराने सिंडिकेट का हिस्सा है, जिसमें बड़े राजनेता और ब्यूरोक्रेट्स शामिल हैं। लेकिन सारा आरोप सौरभ पर डालकर उसे बलि का बकरा बना दिया गया है।”

शारजाह वारियर्स ने ILT20 सीजन 3 के लिए नॉन-प्लेयिंग एथलीज़र किट की लॉन्च

लोकायुक्त पर उठाए सवाल

वकील ने लोकायुक्त पर भी सवाल उठाए और कहा कि जांच एजेंसियों ने पहले ही अपना माइंडसेट बना लिया है कि सौरभ ही मुख्य आरोपी है। उन्होंने चुनौती दी कि लोकायुक्त यह स्पष्ट करे कि सौरभ को जान का खतरा नहीं है और उसे सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।

सौरभ का बड़ा दावा

सौरभ का कहना है कि वह मामले से जुड़े बड़े नामों और असली गुनहगारों का खुलासा कर सकता है, लेकिन उसे डर है कि सच बोलने पर उसकी और उसके परिवार की जान को खतरा हो सकता है। वकील ने कहा, “पकड़ी गई संपत्ति असल में उन्हीं लोगों की है, जो इस सिंडिकेट को चला रहे हैं। सौरभ बस एक आसान टारगेट है।”

गुल्फ जायंट्स ने यूएई में प्रमुख क्रिकेट अकादमियों के साथ साझेदारी की घोषणा

क्या सरकार देगी सुरक्षा?

यह मामला राज्य सरकार और जांच एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। सौरभ के दावे ने मामले में और सनसनी फैला दी है। अब देखना यह होगा कि सरकार उसकी सुरक्षा की मांग को मानती है या नहीं।

Tags:

#topnewsbail plea.big syndicatefalse allegationsSaurabh Sharmasecurity demand

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT