ADVERTISEMENT
होम / मध्य प्रदेश / MP को मिली बड़ी सौगात, NIMHR का हुआ लोकार्पण, दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने की पहल

MP को मिली बड़ी सौगात, NIMHR का हुआ लोकार्पण, दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने की पहल

BY: Shagun Chaurasia • LAST UPDATED : January 18, 2025, 11:40 am IST
ADVERTISEMENT
MP को मिली बड़ी सौगात, NIMHR का हुआ लोकार्पण, दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने की पहल

MP Union Social Justice

India News (इंडिया न्यूज), MP Union Social Justice: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान (NIMHR) के नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण किया गया। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह और भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने इस संस्थान के प्रशासनिक एवं शैक्षणिक ब्लॉक, छात्रावास ब्लॉक और स्टूडियो अपार्टमेंट का उद्घाटन किया।

पुनर्वास और सशक्तिकरण की दिशा में कदम

यह संस्थान मानसिक रूप से पीड़ित व्यक्तियों के पुनर्वास के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है। 127 करोड़ रुपये की लागत से 25 एकड़ भूमि पर स्थापित इस संस्थान में चार ब्लॉक शामिल हैं – सर्विस ब्लॉक, एडमिन और शैक्षणिक ब्लॉक, छात्रावास ब्लॉक और स्टूडियो अपार्टमेंट। यहां डिसेबिलिटी अर्ली इंटरवेंशन सेंटर (सीडीईआईसी) और प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र (पीएमडीके) भी स्थापित किए गए हैं, जहां दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को सहायता उपकरण वितरित किए जाएंगे।

बाबा महाकाल का आकर्षक श्रृंगार, पंचामृत से पूजन के बाद श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब

दिव्यांगजनों के लिए विशेष पहल

केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि यह संस्थान सरकार की दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। “नर सेवा ही नारायण सेवा” के सिद्धांत पर कार्य करते हुए सरकार दिव्यांगजनों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के नए अवसर प्रदान कर रही है। दिव्य कला मेलों के माध्यम से उनकी प्रतिभा को मंच भी दिया जा रहा है।

सभी के लिए अनुकूल और सुलभ

राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि यह संस्थान न केवल सीहोर बल्कि पूरे देश के दिव्यांगजनों को सहायता प्रदान करेगा। सामाजिक न्याय मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने बताया कि भवनों को दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए पूरी तरह अनुकूल बनाया गया है।

विशेष अतिथि और आयोजन

लोकार्पण कार्यक्रम में सीहोर विधायक सुदेश राय, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, डीपीडब्ल्यूडी के अधिकारी, संस्थान के निदेशक और कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी के घोषणापत्र पर कांग्रेस का हमला, संदीप दीक्षित ने बताया नकल…

Tags:

MP Union Social Justice

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT