ADVERTISEMENT
होम / राजस्थान / अनिरुद्धाचार्य से मिलने आया Pakistani लड़का, जोधपुर से हुआ गायब, Alert मोड पर आई सुरक्षा एजेंसियां

अनिरुद्धाचार्य से मिलने आया Pakistani लड़का, जोधपुर से हुआ गायब, Alert मोड पर आई सुरक्षा एजेंसियां

BY: Kavyanjali • LAST UPDATED : January 19, 2025, 10:14 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

अनिरुद्धाचार्य से मिलने आया Pakistani लड़का, जोधपुर से हुआ गायब, Alert मोड पर आई सुरक्षा एजेंसियां

Pak displaced family

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan news: सूर्यनगरी जोधपुर की गलियों में पाकिस्तान से आया एक बालक गुम हो गया है। जोधपुर पुलिस चार महीने से उसकी तलाश कर रही है, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है। बालक के लापता होने का मामला सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां ​​भी अलर्ट मोड पर आ गई हैं। बालक की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। स्थानीय थाना पुलिस भी बालक को लेकर चिंतित है।

संघर्ष विराम की शुरुआत से पहले हमास ने दिखाई हेकड़ी, क्या Netanyahu करेंगे पलटवार? आने वाली तबाही से सहम हुए हैं गाजा की निर्दोष अवाम

पुलिस के अनुसार लापता बालक का नाम सुरेश है। वह पाकिस्तान से आए सोधाराम का पुत्र है। सुरेश करीब चार महीने पहले लापता हो गया था। जोधपुर के राजीव गांधी में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है। सुरेश की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस उसकी तलाश में कई बार सर्च ऑपरेशन चला चुकी है। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस बात को लेकर हैरान है कि उसे आसमान खा गया या धरती निगल गई।

सुरेश की उम्र करीब 15 साल

पुलिस एक भी बालक को नहीं ढूंढ पा रही है। सुरेश की उम्र करीब 15 साल है। वह और उसका परिवार वर्ष 2023 में धार्मिक वीजा पर जोधपुर आया था। हालांकि उसका वीजा मई 2028 तक वैध है। लेकिन लंबे समय से उसके लापता होने से पुलिस की चिंता बढ़ गई है। अन्य सुरक्षा एजेंसियों को जब पूरे मामले की जानकारी मिली तो वे भी अलर्ट मोड पर आ गईं। लड़के और उसके परिवार की पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है। हालांकि पुलिस को सुरेश के बारे में कोई इनपुट नहीं मिल रहा है। इसलिए अब उसकी तलाश के लिए प्रयास तेज किए जा रहे हैं।

Kota में काल बनकर आया नया साल, 11 दिन में 4 कोचिंग स्टूडेंट ने की आत्महत्या

जैसलमेर और बाड़मेर में भी रहते हैं कई पाक विस्थापित परिवार

उल्लेखनीय है कि जोधपुर समेत सीमावर्ती क्षेत्र के जैसलमेर और बाड़मेर जिलों में पाकिस्तान से विस्थापित कई परिवार रहते हैं। पाकिस्तान से विस्थापित कई परिवारों को भारतीय नागरिकता दी जा चुकी है। कई को नागरिकता देने की प्रक्रिया चल रही है। लेकिन पुलिस पाकिस्तान से आने वाले इन परिवारों पर कड़ी नजर रखती है। ऐसे में वहां से आए लड़के के लापता होने से पुलिस चिंतित है।

Tags:

Pak displaced family

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT