ADVERTISEMENT
होम / उत्तर प्रदेश / आग की लपटों में खाक हुआ पूरा परिवार, महिला समेत 3 बच्चों की मौत, CM ने जताया शौक

आग की लपटों में खाक हुआ पूरा परिवार, महिला समेत 3 बच्चों की मौत, CM ने जताया शौक

BY: Nikita Chauhan • LAST UPDATED : January 19, 2025, 10:53 am IST
ADVERTISEMENT
आग की लपटों में खाक हुआ पूरा परिवार, महिला समेत 3 बच्चों की मौत, CM ने जताया शौक

_Ghaziabad Fire News

India News (इंडिया न्यूज), Ghaziabad Fire News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोनी के कंचन पार्क इलाके में रविवार को एक घर में भीषण आग लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला और तीन मासूम बच्चे शामिल हैं।

तेलंगाना के चेरला में 22 नक्सलियों ने किया समर्पण, जापुर और सुकमा जिलों में थे सक्रिय

चार लोगों की मौत

बता दें कि हादसे के वक्त घर में कुल मिलाकर आठ लोग मौजूद थे, जिनमें से चार लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचा ली। लोनी इलाके के कंचन पार्क के एक घर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब घर में अचानक आग लग गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने इस हादसे को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि आग इतनी तेजी से फैली कि घर में सो रहे लोग संभल भी नहीं पाए।

Bihar Crime News: बालू घाट के दफ्तर में बदमाशों की दबंगई! व्यापारियों से लूटे 5 लाख रुपये, दहशत का माहौल

1 महिला और 3 बच्चों की मौत

जैसे ही दमकल विभाग और पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली तो दोनों टीमों को मौके पर पहुंचने में ज्यादा वक्त नहीं लगा, लेकिन तब तक चार लोगों की मौत हो चुकी थी। मृतकों में एक महिला और तीन बच्चे शामिल हैं, जबकि चार अन्य हल्के रूप से झुलसे हैं।

महाकाल मंदिर में भस्म आरती की व्यवस्था में बदलाव, जाने कैसे होगा अब श्रद्धालुओं को दर्शन

शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा

पुलिस ने घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस और दमकल विभाग की टीम मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Four Lane बनेगी कालिंदी कुंज की सड़के! Delhi से Noida का सफर होगा आसान, लाखों लोगों को मिलेगा फायदा

CM ने जताया दुख, दिए ये निर्देश

इस बीच गाजियाबाद में हुई आग की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। साथ ही घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए, जिला प्रशासन को तत्काल राहत कार्य में तेजी लाने तथा घायलों को सहायता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

Tags:

Ghaziabad Fire News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT