संबंधित खबरें
RG Kar Rape Case: आखिर क्यों 'दरिंदे' को नहीं मिली फांसी? जज ने सबसे सामने खोला राज, भौंचक्के रह गए लोग
नासमझी का सवाल नहीं…सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है राहुल गांधी का बयान! देश से ही लड़ने का क्या है मतलब?
'समाज खो देगा भरोसा'…Sanjay Roy को उम्रकैद काफी नहीं? CBI ने लगा दी जी-जान फिर क्यों नहीं हुई फांसी
कोलकाता रेप मर्डर केस के आरोपी संजय रॉय को हुई उम्र कैद की सजा, CBI ने मांगी थी डेथ पेनल्टी
किन्नर जगतगुरु ने खोली Akhilesh Yadav की पोल, Mahakumbh छोड़ ये क्या कर बैठे सपा अध्यक्ष? क्यों भड़क गए सनातनी
'मुझसे जबरन कई कागजों पर हस्ताक्षर…', आरजी कर केस में दोषी संजय रॉय ने कोर्ट में किया बड़ा खुलासा, सुनकर CBI के भी उड़ गए होश
India News (इंडिया न्यूज), Jammu Kashmir Rajouri 17 Mysterious Deaths: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में 17 बच्चों की मौत की गुत्थी सुलझ गई है। जांच के लिए दिल्ली से पहुंची विशेष टीम ने महज चंद घंटों में राजौरी के दूरदराज के बदहाल गांव में बच्चों की मौत के कारणों का पता लगा लिया है। जांच के दौरान पता चला कि राजौरी जिले के इस गरीब गांव में बच्चों की मौत का कारण झरनों और बावली का दूषित पानी पीना है। इससे पहले सीएम अमर अब्दुल्ला और उनका स्वास्थ्य मंत्रालय एक महीने से ज्यादा समय तक बच्चों की मौत की गुत्थी नहीं सुलझा पाए थे।
आपको बता दें कि, जब केंद्रीय टीम ने पानी के सैंपल की जांच की तो पता चला कि, उसमें भारी मात्रा में कीटनाशक मिला हुआ था। जिसके बाद झरनों और बावली को तुरंत सील कर दिया गया। डीएम ने झरनों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया। जम्मू-कश्मीर सरकार को शक है कि रोक के बावजूद लोग चोरी-छिपे बावली और झरने का पानी जरूर लेंगे। इसलिए लोगों में इसको लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। तहसीलदार खवास को यह सुनिश्चित करने का जिम्मा सौंपा गया है कि कोई भी ग्रामीण किसी भी हालत में झरने के पानी का इस्तेमाल न करें।
महाकुंभ में लगी भीषण आग से 500 लोगों को बचाया गया, 200 टेंट जलकर राख, सामने आई हादसे की वजह
एसएचओ पुलिस स्टेशन कंडी को प्रतिबंध लागू करने के लिए झरने पर चौबीसों घंटे 2-3 सुरक्षाकर्मियों को तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजौरी के सुदूर बधाल गांव में कुछ ही हफ्तों के भीतर तीन परिवारों में हुई 17 मौतों के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए दो दिन पहले यानी शनिवार को एक विशेष टीम बनाई थी। इस टीम में स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों समेत कई अन्य मंत्रालयों के अधिकारी भी शामिल थे।
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि, जम्मू के एसएमजीएस अस्पताल में इलाज करा रहे मोहम्मद असलम के छह बच्चों में से आखिरी यास्मीन कौसर की रविवार शाम को मौत हो गई। कौसर के पांच भाई-बहनों और दादा-दादी की पिछले हफ्ते मौत हो गई थी। गांव में सात से 12 दिसंबर के बीच दो परिवारों के नौ अन्य सदस्यों की मौत हो गई। यहां एक समारोह के मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, “जम्मू-कश्मीर स्वास्थ्य विभाग और अन्य विभागों ने मौतों की जांच की है, लेकिन सटीक कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। केंद्रीय गृह मंत्री ने अंतर-मंत्रालयी विशेषज्ञों की एक टीम गठित की है और वे यहां पहुंच गए हैं।”
ठंड से कंपकंपा रहा पूरा देश! सुनहरी धुप ने दिखाई चमक, मौसम बदल रहा रुख, जाने वेदर अपडेट
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.