ADVERTISEMENT
होम / विदेश / हमास के चंगुल से रिहा हुई 3 इजरायली महिलाएं, 471 दिनों बाद अपने परिवार से मिलकर छलका बंधकों का दर्द

हमास के चंगुल से रिहा हुई 3 इजरायली महिलाएं, 471 दिनों बाद अपने परिवार से मिलकर छलका बंधकों का दर्द

BY: Shubham Srivastava • LAST UPDATED : January 20, 2025, 9:24 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

हमास के चंगुल से रिहा हुई 3 इजरायली महिलाएं,  471 दिनों बाद अपने परिवार से मिलकर छलका बंधकों का दर्द

Hamas Release Israeli Hostages

India News(इंडिया न्यूज), Hamas Release Israeli Hostages : मीडिल ईस्ट में लबें समय से जारी इजरायल-हमास संघर्ष खत्म होता हुआ दिख रहा है। युद्ध विराम समझौते के पहले चरण में दोनों ओर से बंधक रिहा किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को हमास ने अपनी कैद से इजरायली बंधकों को आजाद कर दिया है। हमास ने अभी तीन इजरायली बंधकों को रिहा किया है। इजरायल डिफेंस फोर्स के मुताबिक तीनों रिहा किए गए बंधक अपनी-अपनी मां के साथ इजरायली वायुसेना के हेलिकॉप्टर में सवार होकर अस्पताल पहुंच गए हैं, जहां वे अपने परिवार के बाकी सदस्यों से मिलेंगे और उन्हें मेडिकल हेल्प दी जाएगी।

हमास की केद से रिहा हुई ब्रिटिश-इजरायली एमिली डमारी दक्षिणी इजरायल में आईडीएफ कैंप में अपनी मां से मिलीं। एमिली डमारी ने बताया कि 7 अक्टूबर के हमले के दौरान हमास के आतंकियों की गोली लगने से एमिली ने अपनी दो उंगलियां गंवा दीं। वहीं डोरोन स्टीनब्रेचर 471 दिनों तक हमास की कैद में रहने के बाद अपनी मां से मिलीं।

शपथ ग्रहण समारोह से पहले ट्रंप ने मुंबई इंडियनस की मलकिन से की मुलाकात, वायरल हो रही हैं तस्वीरें

‘मैं सभी का शुक्रिया अदा करती हूं’

अपनी बेटी के आने के बाद एमिली की मां की तरफ से जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि, ‘471 दिनों के बाद एमिली आखिरकार घर आ गई है। मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिन्होंने इस भयावह घटना के दौरान एमिली के लिए लड़ाई जारी रखी और जिन्होंने उसका नाम लेना कभी बंद नहीं किया…. इजराइल, ब्रिटेन, अमेरिका और दुनिया भर में। एमिली को घर वापस लाने के लिए आपका शुक्रिया’

उन्होंने कहा, ‘गाजा का बुरा सपना एमिली के लिए खत्म हो गया लेकिन कई अन्य परिवारों का इंतजार जारी है। हर आखिरी बंधक को रिहा किया जाना चाहिए और उन बंधकों को मानवीय सहायता प्रदान की जानी चाहिए जो अभी भी घर आने का इंतजार कर रहे हैं।’

हमले के वक्त म्यूजिक फेस्टिवल में थी रोमी गोनेन

रोमी उत्तरी इजरायल के केफर वेराडिम में अपने घर से नोवा फेस्टिवल में गई थीं, जो दक्षिण में नेगेव रेगिस्तान में हुआ था। जानकारी के मुताबिक फेस्टिवल में 360 से ज्यादा लोग मारे गए थे जब हमास के लड़ाके सीमा पार करके 2 किमी पश्चिम में घुस आए थे। जब हमला शुरू हुआ तो सायरन बजने लगे। रोमी ने अपने परिवार को फोन किया। उनकी मां ने अपनी बेटी के साथ आखिरी कॉल पर गोलियों की आवाज और अरबी भाषा में चिल्लाते लोगों को सुना।

कल दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप करेंगे कई बड़े फैसले, अवैध प्रवासियों  के लिए बनेंगे काल

Tags:

Hamas Release Israeli Hostages

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT