ADVERTISEMENT
होम / राजस्थान / Railway का बड़ा ऐलान, उदयपुर से अहमदाबाद महज अब 4 घंटे में पहुंचेंगे यात्रि, चलने वाली है वंदे भारत ट्रेन, जानें पूरा शेड्यूल

Railway का बड़ा ऐलान, उदयपुर से अहमदाबाद महज अब 4 घंटे में पहुंचेंगे यात्रि, चलने वाली है वंदे भारत ट्रेन, जानें पूरा शेड्यूल

BY: Kavyanjali • LAST UPDATED : January 20, 2025, 12:52 pm IST
ADVERTISEMENT
Railway का बड़ा ऐलान, उदयपुर से अहमदाबाद महज  अब 4 घंटे में पहुंचेंगे यात्रि, चलने वाली है वंदे भारत ट्रेन, जानें पूरा शेड्यूल

Railway News

India News (इंडिया न्यूज), Railway News: रेलवे राजस्थान और गुजरात के निवासियों के लिए बड़ी सौगात लेकर आया है। अब जल्द ही विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी उदयपुर और अहमदाबाद (असरवा) के बीच वंदे भारत ट्रेन चलेगी। रेलवे ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है। यह ट्रेन 26 जनवरी के बाद कभी भी चलाई जा सकती है। यह वंदे भारत ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन संचालित की जाएगी। इस ट्रेन के जरिए यात्री महज सवा चार घंटे में उदयपुर से अहमदाबाद पहुंच सकेंगे।

हालांकि इसकी आधिकारिक अधिसूचना जारी होना बाकी है, लेकिन रेलवे बोर्ड ने मौखिक रूप से पश्चिम रेलवे को इसकी सूचना देकर तैयारियां शुरू करने को कहा है। रेलवे सूत्रों के अनुसार इसके बाद ट्रेन को लेकर रेलवे की ओर से लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। फिलहाल उदयपुर और अहमदाबाद (असरवा) के बीच चलने वाली ट्रेनें साढ़े पांच घंटे का समय लेती हैं।

यह होगा ट्रेन का प्रस्तावित शेड्यूल

रेलवे ने इसका शेड्यूल तैयार कर लिया है। इस शेड्यूल के मुताबिक ट्रेन सुबह 6.10 बजे उदयपुर से रवाना होगी। यह ट्रेन सवा चार घंटे का सफर पूरा कर सुबह 10.25 बजे अहमदाबाद (असरवा) पहुंचेगी। आठ कोच वाली यह ट्रेन शाम 17.45 (5.45) बजे असरवा (अहमदाबाद) से रवाना होकर रात 10 बजे उदयपुर पहुंचेगी।

‘जनता जहां से आशीर्वाद देगी, वहीं से लड़ूंगी चुनाव’- बोलीं ज्योति सिंह! CM और PM को किया धन्यवाद

उदयपुर से अहमदाबाद की दूरी 296 किमी है

उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण कार्य पूरा होने के बाद इस रूट पर इलेक्ट्रिक इंजन वाली ट्रेनें दौड़ने लगी हैं। अब वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने के बाद उदयपुर और अहमदाबाद के बीच का सफर आसान और समय की बचत वाला हो जाएगा। ट्रेन से उदयपुर से अहमदाबाद की दूरी 296 किमी है।

चेयर कार का किराया 1065 रुपए हो सकता है

ऐसे में चेयर कार का प्रस्तावित किराया करीब 1065 रुपए और एग्जीक्यूटिव का करीब 1890 रुपए रहने की संभावना है। इस ट्रेन को लेकर उदयपुर और असरवा के बीच टाइम टेबल और यह किन स्टेशनों पर रुकेगी और कितनी देर रुकेगी, यह भी पश्चिम रेलवे तय करेगा। हालांकि, शुरुआती तौर पर मौखिक आदेशों के तहत ट्रेन का संभावित शेड्यूल तैयार किया गया है।

Robbery Crime: PNB बैंक की दीवार के पीछे खोदा 5 फीट गड्ढा, चोरों की थी बड़ी प्लानिंग, जानकर रह जाएंगे दंग

Tags:

Railway News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT