ADVERTISEMENT
होम / दिल्ली / दिल्ली में अवैध हथियार तस्कर गिरोह का भंडाफोड़! तीन आरोपित गिरफ्तार

दिल्ली में अवैध हथियार तस्कर गिरोह का भंडाफोड़! तीन आरोपित गिरफ्तार

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : January 20, 2025, 3:22 pm IST
ADVERTISEMENT
दिल्ली में अवैध हथियार तस्कर गिरोह का भंडाफोड़! तीन आरोपित गिरफ्तार

Delhi Crime News

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की उत्तरी जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने अवैध हथियारों की आपूर्ति करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। जानकारी के मुताबिक, टीम ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच पिस्टल, छह कट्टे और 28 कारतूस बरामद किए हैं। आरोपितों की पहचान कुलदीप उर्फ लुंगाड़ (जहांगीरपुरी), प्रवीण (डाबरी), और जुल्फिकार उर्फ हाजी गुड्डू के रूप में हुई है।

खूबसूरती बन गई श्राप! आखिर वायरल गर्ल मोनालिसा को छोड़ना पड़ गया महाकुंभ, जानें क्या है पूरा मामला?

सुरंग लूट में हथियारों की आपूर्ति का मामला

बता दें, यह गिरोह दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में बदमाशों को हथियारों की आपूर्ति करता था। जानकारी के अनुसार, आरोपित 2023 में प्रगति मैदान की सुरंग में दिनदहाड़े हुई लूट में शामिल बदमाशों को भी हथियार मुहैया कर चुके हैं। प्रवीण और जुल्फिकार पिछले 20 वर्षों से अवैध हथियारों की तस्करी में सक्रिय हैं। ऐसे में, 15 दिसंबर को एसआई मनोज कुमार तोमर को सूचना मिली कि कुलदीप उर्फ लुंगाड़ बुराड़ी में एक पिस्टल लेकर डकैती की योजना बना रहा है। त्वरित कार्रवाई में उसे गिरफ्तार कर बुराड़ी स्थित उसके आवास से एक पिस्टल बरामद की गई। इसके बाद पुलिस ने प्रवीण और जुल्फिकार की तलाश शुरू की।

प्रवीण और जुल्फिकार की गिरफ्तारी

बता दें, प्रवीण पहले दिल्ली में आर्म्स एक्ट और डकैती के मामलों में शामिल था और पश्चिमी यूपी में छिपा हुआ था। पुलिस ने मेरठ और बागपत में छापेमारी कर उसे पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि कुलदीप को 2023 में प्रगति मैदान सुरंग डकैती के मामले में गिरफ्तार किया गया था और वह फिलहाल जमानत पर रिहा था। बताया गया है कि, दिल्ली पुलिस की यह कार्रवाई न केवल अवैध हथियार तस्करी को रोकने में महत्वपूर्ण है, बल्कि इससे अपराधियों के नेटवर्क को कमजोर करने में भी मदद मिलेगी।

Bihar Board Exam: अब नकल करने वालों की खैर नहीं! परीक्षा के दौरान होगी सख्त निगरानी, सिक्युरिटी का रखेंगे जबरदस्त ध्यान

Tags:

Delhi Crime News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT