संबंधित खबरें
WPL 2025: गुजरात जायंट्स की खिलाड़ी ILT20 से सीख रही हैं युवा क्रिकेटर्स की सफलता की कहानियां
कबड्डी के महासंग्राम के लिए खिलाड़ी तैयार, GI-PKL का बिगुल बजा
खो-खो को नई ऊंचाई: बर्मिंघम में होगा 2027 का खो-खो वर्ल्ड कप, KKFI अध्यक्ष ने किया ऐलान
गुल पनाग और स्वीटी बूरा की अगुवाई में ‘Fit India Sunday on Cycle' अभियान
2025 एशियन विंटर गेम्स में भारतीय स्केटिंग का नेतृत्व करेंगी श्रुति कोटवाल
ICC टूर्नामेंट बना मजाक! 16 रन पर ढेर हुई पूरी टीम, सिर्फ 10 गेंदों में रफा-दफा हो गया मैच
India News (इंडिया न्यूज), Rohit sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते नजर आएंगे। इससे पहले वह रणजी ट्रॉफी में भी हिस्सा लेंगे। दरअसल, रोहित ने यह फैसला अपनी खराब फॉर्म को देखते हुए लिया है। वह करीब 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने रणजी ट्रॉफी के अगले मैच के लिए अपनी टीम का नाम भी घोषित कर दिया है, जिसमें रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है। हालांकि, वह कप्तानी नहीं करेंगे और बतौर खिलाड़ी खेलेंगे। इस टीम में टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ियों को जगह मिली है।
भारत के कप्तान रोहित शर्मा को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के लिए मुंबई टीम में शामिल किया गया है। यह मैच 23 जनवरी से एमसीए-बीकेसी मैदान पर शुरू होगा। इस टीम में कुल 17 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। बता दें, रोहित शर्मा ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की घोषणा के दौरान इस बात की पुष्टि की थी कि वह रणजी में खेलेंगे। वहीं मुंबई टीम की कमान अनुभवी अजिंक्य रहाणे के हाथों में होगी। यानी रोहित रणजी ट्रॉफी में रहाणे की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे।
पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा टेस्ट फॉर्मेट में पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी उनका बल्ला पूरी तरह खामोश रहा। ऐसे में टेस्ट टीम में उनकी जगह पर भी सवाल उठ रहे हैं। लेकिन रोहित टेस्ट में खेलना जारी रखना चाहते हैं, जिसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं। हाल ही में वह वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई के रणजी ट्रॉफी कैंप में शामिल हुए। बता दें, रोहित के आखिरी रणजी मैच की बात करें तो उन्होंने 2015 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ मुंबई की तरफ से खेला था। उसके बाद से उन्होंने कोई घरेलू मैच नहीं खेला है।
जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी मैच के लिए मुंबई की टीम
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, आयुष म्हात्रे, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), तनुष कोटियन, शम्स मुलानी, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, कर्ष कोठारी।
IIT Madras के डायरेक्टर ने किया गोमूत्र की महिमा का गुणगान, वीडियो वायरल होते ही छिड़ गई तीखी बहस
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.