ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / PM Modi के दोस्त ने 4.5 कैरेट हीरे पर बनाया Donald Trump का चेहरा, कीमत जान दांतों तले दबा लेंगे उंगली

PM Modi के दोस्त ने 4.5 कैरेट हीरे पर बनाया Donald Trump का चेहरा, कीमत जान दांतों तले दबा लेंगे उंगली

BY: Deepak • LAST UPDATED : January 20, 2025, 8:14 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

PM Modi के दोस्त ने 4.5 कैरेट हीरे पर बनाया Donald Trump का चेहरा, कीमत जान दांतों तले दबा लेंगे उंगली

Donald Trump Diamond Face

India News (इंडिया न्यूज), Donald Trump Diamond Face: गुजरात के एक हीरा व्यापारी ने एक अद्भुत हीरा तैयार किया है जिस पर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति का चेहरा उकेरा गया है। इस हीरे को तराशने में 60 दिनों की मेहनत लगी और 5 कुशल कारीगरों ने यह कमाल किया है. इस हीरे की कीमत लाखों में बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, गुजरात के हीरा व्यापारी मुकेश पटेल और स्मित पटेल की कंपनी ने यह अनोखा हीरा तैयार किया है। यह हीरा लैब में उगाया गया हीरा है जिसे डोनाल्ड ट्रंप के चेहरे का आकार देने के लिए तराशा गया है। हीरे को तराशना और उसे आकार देना बहुत ही मुश्किल काम है. इसके लिए काफी फोकस और सावधानी की जरूरत होती है. इसलिए उनकी कंपनी के 5 कारीगरों ने इस एक हीरे को तराशने में कड़ी मेहनत की और करीब 60 दिनों के बाद यह नतीजा सामने आया है।

10 हजार अमेरिकी डॉलर का हीरा

इस हीरे की कीमत फिलहाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 हजार अमेरिकी डॉलर बताई जा रही है। जबकि भारतीय बाजार में इसकी कीमत करीब साढ़े आठ लाख रुपये है। मुकेश पटेल और स्मित पटेल की कंपनी ग्रीनलैब डायमंड में इस खास हीरे को तैयार किया गया है। इस हीरे को डोनाल्ड ट्रंप के चेहरे की तरह ही आकार में तराशा गया है। हीरे पर डिटेलिंग का काम बेहद बारीकी से किया गया है।

हीरे का प्रतिबिंब बनाए रखने के लिए इसे नीचे से सामान्य हीरे की तरह तराशा गया है, जो साइड से देखने पर सामान्य हीरे जैसा ही दिखता है। इस हीरे की तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर कई अकाउंट से पोस्ट किए गए हैं।

टूट गया घमंड! अब इस खिलाड़ी की कप्तानी में खेलने को मजबूर हुए Rohit Sharma, माननी पड़ेगी हर बात

हीरा कारोबारी को पीएम मोदी का करीबी

ग्रीनलैब डायमंड के मालिक मुकेश भाई पटेल को लंबे समय से पीएम मोदी का करीबी माना जाता है। इससे पहले जब पीएम नरेंद्र मोदी ने निवर्तमान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और यूएस फर्स्ट लेडी जिल बिडेन को 7.5 कैरेट का हीरा भेंट किया था। उस समय इस हीरे की कीमत करीब 20 हजार अमेरिकी डॉलर बताई गई थी। यह हीरा अब राष्ट्रीय अभिलेखागार को सौंप दिया जाएगा।

सट्टा कारोबारी जयपुर से अगवा, विधायक के रिश्तेदारों पर लगाए संगीन आरोप

Tags:

Donald Trump Diamond Facedonald trump news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT