संबंधित खबरें
UP में बिना हेलमेट के पेट्रोल पंप No Entry! 26 जनवरी से लागू होगा नियम
हलाल प्रकरण पर SC के फैसले को मौलाना की हरी झंडी, बोले- ये कौम की जरूरत और समय की मांग है
इस दिन होगी Yogi सरकार की कैबिनेट बैठक, 54 मंत्री और 130 VIP लोग होंगे शामिल
चलते ई-रिक्शा में लगी आग, 1 छात्र और रिक्शा चालक आए चपेट में, अस्पताल में भर्ती
प्रयागराज आने वाले यात्रीगण ध्यान दें, इस वजह से 29 ट्रेनें हुई रद्द; पढ़े क्या है पूरी खबर
UPMRC ने तैयार किया 6 नए कॉरिडोर की रूपरेखा! पूरे शहर को मिलेगी कनेक्टिविटी; 3 लाख यात्री कर सकेंगे सफर
India News (इंडिया न्यूज), UP Cabinet Meeting: प्रयागराज महाकुंभ में 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्रिपरिषद की विशेष बैठक होने वाली है। यह बैठक प्रयागराज मेला प्राधिकरण के आई ट्रिपल सी यानी इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के सभागार में 22 जनवरी, 2025 सुबह 11 बजे होगी। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने वाली है और इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं।
बैठक में शामिल होने के लिए सभी मंत्रियों को एक दिन पहले ही महाकुंभ में आने के निर्देश दिए गए हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम के साथ मंत्रिपरिषद के सभी सदस्य सुबह करीब 8 बजे संगम पहुंचेंगे। संगम पर उन्होंने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी धारा में आस्था की डुबकी लगाएंगे। इसके बाद संगम तट पर पूजन और दान-पुण्य करेंगे।
Delhi Ka Mausam: सावधान! दिल्ली में अगले 2 दिन के लिए बारिश का रहेगा अलर्ट, सर्दी का लौटेगा कहर
इसके बाद आई ट्रिपल सी ऑडिटोरियम में विशेष कैबिनेट बैठक होगी। इस विशेष बैठक में अयोध्या, काशी, प्रयागराज, मिर्जापुर और चित्रकूट का तीर्थ सर्किट बनाने का प्रस्ताव पेश किया जा सकता है। इन पांचों शहरों को धार्मिक स्थलों का सर्किट और कॉरिडोर बनाने की घोषणा की जा सकती है। तीर्थ सर्किट बनने से देशभर से दर्शन और पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा और आसानी होगी। इसके साथ ही बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को चित्रकूट से प्रयागराज तक बढ़ाया जा सकता है।
बता दें कि मथुरा की तर्ज पर प्रयागराज को संगम के आसपास के क्षेत्र को तीर्थ क्षेत्र घोषित किया जा सकता है। इस बैठक में प्रयागराज में रिंग रोड और गंगा-यमुना नदियों पर नए पुलों को मंजूरी मिल सकती है। इसके साथ ही उत्तराखंड की तर्ज पर यूपी में भी समान नागरिक संहिता लागू करने के मसौदे के लिए समिति के गठन की घोषणा भी संभव है।
Bihar Weather Today: राज्य में बढ़ेगी परेशानी, IMD के अलर्ट ने बढ़ाई टेंशन, जानें लेटेस्ट अपडेट
आपको बता दें कि 22 जनवरी को होने वाली बैठक को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ट्रैफिक मैनेजमेंट पर भी काम किया जा रहा है। कैबिनेट बैठक के दौरान आम श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए भी इंतजाम किए जा रहे हैं। इससे पहले 2019 प्रयागराज कुंभ में योगी सरकार की कैबिनेट बैठक हुई थी। उस बैठक में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के निर्माण समेत कई अहम फैसले लिए गए थे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.