ADVERTISEMENT
होम / धर्म / इन 6 राशियों में होने जा रहा बुध गोचर, जमकर उठाएंगे लाभ, खाली नही जाएगा कोई भी सुनहरा मौका, जाने क्या होगा फायदा!

इन 6 राशियों में होने जा रहा बुध गोचर, जमकर उठाएंगे लाभ, खाली नही जाएगा कोई भी सुनहरा मौका, जाने क्या होगा फायदा!

BY: Preeti Pandey • LAST UPDATED : January 21, 2025, 11:13 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

इन 6 राशियों में होने जा रहा बुध गोचर, जमकर उठाएंगे लाभ, खाली नही जाएगा कोई भी सुनहरा मौका, जाने क्या होगा फायदा!

Budh Gochar in makar rashi: इन 6 राशियों में होने जा रहा बुध गोचर

India News (इंडिया न्यूज),Budh Gochar in makar rashi:  24 जनवरी को शाम 5:38 बजे बुध मकर राशि में प्रवेश करेंगे। इसके बाद 11 फरवरी को दोपहर 12:53 बजे तक बुध मकर राशि में ही गोचर करते रहेंगे, उसके बाद कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। भारतीय ज्योतिष के अनुसार बुध मिथुन और कन्या राशि के स्वामी हैं। इसकी दिशा उत्तर है और इसका तत्व पृथ्वी है। बुध ज्योतिष, शिल्प, कंप्यूटर, वाणिज्य और चौथे और दसवें भाव का कारक है।

यह बुद्धि और वाणी का देवता है। मानसिक रूप से इसका सीधा प्रभाव शुभ कार्यों पर पड़ता है, जबकि शरीर में यह मुख्य रूप से गले और कंधों को प्रभावित करता है। तो जानिए बुध के मकर राशि में इस प्रवेश का विभिन्न राशियों के लोगों पर क्या प्रभाव पड़ेगा। साथ ही जानेंगे कि बुध किस स्थान पर गोचर करेंगे और इसके लिए क्या उपाय करने चाहिए।

मेष राशि

बुध आपके दशम भाव में गोचर करेगा। जन्म कुंडली का दशम भाव हमारे करियर, राज्य और पिता से संबंधित होता है। बुध के इस गोचर से आपको अपने करियर में सफलता मिलेगी। साथ ही आपके पिता की भी तरक्की होगी। आपको नई चीजें सीखने का मन करेगा। शस्त्र आदि के काम से जुड़े लोगों को विशेष लाभ मिलेगा, लेकिन 11 फरवरी तक किसी चीज का लालच आपके लिए महंगा साबित हो सकता है। साथ ही किसी की मदद का गलत फायदा न उठाएं। इसलिए बुध की शुभ स्थिति सुनिश्चित करने के लिए 11 फरवरी तक बाहर का खाना खाने से बचें।

वृषभ राशि

बुध आपके नवम भाव में गोचर करेगा। जन्म कुंडली का नवम भाव हमारे भाग्य से संबंधित होता है। बुध के इस गोचर से आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आर्थिक लाभ के साथ-साथ आयु में भी वृद्धि होगी। परिवार से सहयोग मिलेगा। धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। साथ ही आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। इसलिए बुध के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए अपने पास लाल रंग की लोहे की गोली रखें।

मिथुन राशि

बुध आपके अष्टम भाव में गोचर करेगा। कुंडली का आठवां भाव हमारी आयु से संबंधित होता है। बुध के इस गोचर से शुभ फल पाने के लिए आपको थोड़ी अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। पैसों का ध्यान रखें और अपनी सेहत का पूरा ख्याल रखें। इस दौरान आपको घर भी बदलना पड़ सकता है। इसलिए बुध की अशुभ स्थिति से बचने के लिए मिट्टी के बर्तन में पिसी चीनी या शहद भरकर किसी सुनसान जगह पर दबा दें।

कर्क राशि

बुध आपके सप्तम भाव में गोचर करेगा। कुंडली का सप्तम भाव हमारे जीवनसाथी से संबंधित होता है। बुध के इस गोचर से आपको आर्थिक लाभ मिलेगा। इस दौरान जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है। हस्तशिल्प के काम से जुड़े लोगों को विशेष लाभ मिलेगा। साथ ही अगर आपके खिलाफ कोई केस चल रहा है तो 11 फरवरी तक उसकी दलीलें आपके पक्ष में होंगी। आपकी कलम आपका पूरा साथ देगी। इसलिए बुध के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए अपनी बहन, मौसी को हरे रंग की कोई चीज उपहार में दें।

2 बार भगवान को देख चुका…40 लाख का सालाना पैकेज छोड़कर ‘MTech बाबा’ बने दिगंबर कृष्ण गिरि ने किया चौंकाने वाला दावा

सिंह राशि

बुध आपके छठे भाव में गोचर करेगा। कुंडली का छठा भाव हमारे मित्रों, शत्रुओं और स्वास्थ्य से संबंधित होता है। बुध का यह गोचर आपके दिल को बड़ा बनाएगा। आप अपने मित्रों की मदद करेंगे। धैर्य के साथ कोई भी काम करने से सफलता मिलेगी और धन लाभ भी होगा। समुद्री यात्राओं से व्यापार करने वालों की यात्रा भी शुभ रहेगी। शत्रु भी मित्रता का हाथ बढ़ाएंगे। साथ ही बुध का यह गोचर आपकी वाणी को प्रभावशाली बनाएगा। इसलिए बुध के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए दूध की बोतल रेगिस्तान में दबा दें।

कन्या राशि

बुध आपके पांचवें भाव में गोचर करेगा। कुंडली का पांचवां भाव हमारे बच्चों, बुद्धि, विवेक और रोमांस से संबंधित होता है। बुध का यह गोचर आपकी बौद्धिक क्षमता में वृद्धि करेगा। किसी भी काम में आपकी रुचि बढ़ेगी। जीवन और पढ़ाई में आपको गुरु का पूरा सहयोग मिलेगा। साथ ही आपको संतान का सुख भी मिलेगा। जिनके पहले से ही बच्चे हैं, उनके बच्चे आगे बढ़ेंगे और जीवन में भरपूर रोमांस रहेगा। इसलिए बुध के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए गाय की सेवा करें, आपका और आपके बच्चों का भाग्य अच्छा रहेगा।

महाकुंभ का मिलेगा तीर्थ फल! बिना जाए भी कमा सकते हैं संगम स्नान की पुण्य, बसकर लें ये काम

Tags:

Budh Gochar 2025Budh Gochar in makar rashi:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT