चीन की तरफ से पाकिस्तान को दिए गए नए ग्वादर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानें शुरू हो गई हैं। एक ओर जहां पाकिस्तान इसे ‘चीन के साथ दोस्ती’ करार दे रहा है। वहीं, बीजिंग ने इसे महज ‘दान’ बताया है। फिलहाल, जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने मार्च 2019 में इस एयरपोर्ट की आधारशिला रखी थी। जबकि, मौजूदा पीएम शहबाज शरीफ ने अक्तूबर 2024 में उद्घाटन किया।