India News (इंडिया न्यूज), Indore News: मेघदूत चौपाटी की 200 से अधिक गुमटियों को नगर निगम की रिमूवल गैंग ने मंगलवार सुबह तोड़ दिया। चौपाटी हटाए जाने के बाद दुकानदारों ने वाहनों पर बनाई गई गुमटियां सुयश विहार काॅलोनी की रो़ड के आसपास रख दी थी। आपको बता दें कि इसकी शिकायत रहवासियों ने नगर निगम अफसरों को की थी। इसके बाद गुमटियां तोड़ने का निर्णय लिया गया। गुमटी तोड़े जाने से भड़के दुकानदारों ने अफसरों से बहस की।
खुले मैदान में रखा था
आपको बता दें कि उनका कहना है कि वाहनों पर गुमटियों को बनाने में डेढ़ से 2 लाख रुपये लगे थे। हम अपने घरों तक उन्हें नहीं ले जा सकते थे, इसलिए खुले मैदान में रखा था, लेकिन अफसरों ने बगैर सूचना दिए गुमटियां तोड़ दी। अफसरों का कहना था कि सोमवार शाम मुनादी कराई थी। दुकानदारों को अपनी गुमटियां सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए कहा गया था। शिकायत आने के बाद गुमटियां तोड़ी है।
गुमटियां जब्त न की जाए
जानकारी के लिए बता दें कि दुकानदारों ने 2 बार चौपाटी पर गुमटियां लगाने की कोशिश की थी। रविवार सुबह 20 से अधिक गुमटियां लगने की सूचना मिलने पर रिमूवल गैंग मौके पर गई थी और गुमटियां हटाई थी। इस दौरान मौके पर नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे पहुंचे थे और उन्होंने कहा था कि गुमटियां जब्त न की जाए। दुकानदारों को वैकल्पिक स्थान भी दिया जाए। उन्होंने हफ्ते भर के अंदर नई जगह नहीं देने पर विजय नगर चौराहे पर चक्काजाम की चेतावनी भी दी थी। मंगलवार को जब दुकानदारों को गुमटियां तोड़ने की सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.