संबंधित खबरें
Bihar Weather: बिहार में कोहरे का भारी असर, फरवरी के कैसे रहेंगे हालात, जानें अपडेट
बिहार में बढ़ेगी ठंड, 6 फरवरी को पड़ेगी सर्दी, जानिए क्या कहती है IMD की रिपोर्ट
5 टुकड़ों में कटा हुआ दो बोरियों में मिला शव, होश उड़ा देगा मामला
CM नीतीश ने भागलपुर को दिया एक साथ कई तोहफा, राज्य के विकास को लेकर कही ये बड़ी बात
मुर्दा घाट को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प, पीट-पीट कर एक व्यक्ति की ली जान
इंटर की परीक्षा देने जा रही छात्रा और उसके भाई को ट्रक ने रौंदा, चालक फरार
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बेतिया जिले के कंगली थाना क्षेत्र में सोमवार की रात पुलिस कस्टडी में एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मृतक की पहचान भेड़िहरवा गांव निवासी 35 वर्षीय रमेश शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे शराब के नशे में गिरफ्तार किया था। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
पुलिस सवालों के घेरे में
मृतक की पत्नी सीतापति देवी ने बताया कि गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर वह मायके से घर लौटी थीं। उन्होंने कहा, “मेरे पति बिल्कुल स्वस्थ थे और उन्हें कोई बीमारी नहीं थी।” मृतक के चचेरे भाई दीपक शर्मा और अन्य परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि रमेश की हिरासत में पिटाई की गई और ठंड में कंबल तक नहीं दिया गया। परिजनों ने बताया कि पुलिस ने रमेश को थाना हाजत से निकाला और मृत अवस्था में सिकटा अस्पताल लेकर पहुंची। हालांकि पुलिस ने उसे गंभीर हालत में बताया और इलाज के लिए बेतिया रेफर किया।
‘हिन्दू-मुसलमान पर वोट…’, कांग्रेस नेता ने दिया बड़ा बयान, बीजेपी पर साधा निशाना
शराब के नशे में हुए थे गिरफ्तार
इस मामले पर एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने कहा कि सोमवार शाम एसआई बबन कुमार की टीम बॉर्डर गश्ती पर थी। इस दौरान सिधवलिया रेलवे क्रॉसिंग के पास से रमेश शर्मा समेत दो अन्य व्यक्तियों, राजकुमार पटेल और मुन्ना पटेल, को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया। तीनों का मेडिकल परीक्षण कराया गया था और उन्हें मंगलवार सुबह न्यायालय में पेश किया जाना था।
SDPO ने क्या कहा
एसडीपीओ ने बताया कि सुबह रमेश को हाजत से निकालते ही वह कांपने और लड़खड़ाने लगा। तत्काल उसे सिकटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे बेतिया रेफर किया गया। हालांकि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मृतक के परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं, वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.