India News (इंडिया न्यूज़),Viral Girl Monalisa: प्रयागराज महाकुंभ में अपनी झील जैसी खूबसूरत आंखों के कारण रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बनी मोनालिसा घोसले का दूसरा पहलू भी सामने आया है। आंखों के अलग रंग के कारण जहां मोनालिसा की खूबसूरती की तारीफ हो रही है, वहीं गरीबी में बीता उनका बचपन और उनकी दर्द भरी कहानी लोगों को झकझोर रही है। दरअसल, 17 साल की मोनालिसा घोषले मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के पर्यटन नगरी महेश्वर के वार्ड क्रमांक 9 की रहने वाली हैं।
सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो चुकी मोनालिसा
मोनालिसा का परिवार कई सालों से महेश्वर में रह रहा है। सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो चुकी मोनालिसा के दादा लक्ष्मण घोषले ने मीडिया से बात की। उन्होंने बताया कि करीब 20 साल पहले उन्हें घर बनाने के लिए जमीन का पट्टा मिला था। उसी प्लॉट पर उन्होंने एक छोटा कमरा, हॉल और किचन बनाया था। बाकी हिस्सा कच्चा है। मोनालिसा का पूरा परिवार इसी में रहता है। दादा लक्ष्मण ने बताया कि मोनालिसा की एक बहन और दो भाई हैं। मोनालिसा अपने माता-पिता के साथ ओंकारेश्वर, मांडू, महेश्वर समेत अन्य धार्मिक स्थलों और मेलों में माला बेचने जाती हैं। फिलहाल मोनालिसा अपने माता-पिता के साथ महाकुंभ में माला बेचने गई हैं। उन्होंने बताया कि उनका परिवार वाराणसी और हरिद्वार से कच्चा माल लाता है और यहां माला तैयार करता है। एक माला 20 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक की होती है। इसमें रुद्राक्ष और अन्य मोतियों की माला होती है।
कई सालों से कर रहे हैं रुद्राक्ष की माला का कारोबार
मोनालिसा के दादा ने बताया कि परिवार कई सालों से आजीविका के लिए माला बनाकर बेच रहा है। आपको बता दें कि मोनालिसा प्रयागराज महाकुंभ में रुद्राक्ष और माला बेच रही हैं और उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। आए दिन मोनालिसा का कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है। विदेशी ग्राहक भी इस ‘देसी गर्ल’ के पास कंठी-माला खरीदने आ रहे हैं, जबकि मीडिया के कैमरे दिनभर उनसे बात करते रहते हैं। वह बेहद खुश हैं, “मुझे यकीन नहीं हो रहा कि अब करोड़ों लोग मुझे जानते हैं. मैं एक सेलिब्रिटी बन गई हूं। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल होने की वजह से मोनालिसा परेशान हैं और अब रुद्राक्ष की माला नहीं बेच पा रही हैं।माला खरीदने से ज्यादा लोग मोनालिसा को देखने और उनके साथ सेल्फी लेने आ रहे हैं। परिवार का दावा है कि मोनालिसा जल्द ही खरगोन लौट आएंगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.