फिल्म स्टार सैफ अली खान को मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.’परिणीता’ अभिनेता ने अब अभिनेता रोनित रॉय की सिक्योरिटी फर्म की सेवाएं ली हैं. मुंबई के बांद्रा इलाके में गत 16 जनवरी को सैफ अली खान के घर में घुसे एक व्यक्ति से हाथापाई के दौरान उन पर कई बार चाकू से हमला किया गया. इस घटना ने बिल्डिंग की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा किया था.सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों से पुलिस ने पूछताछ भी की थी.