संबंधित खबरें
सीमा हैदर भी फेल, भिखारी को लेकर भागी 6 बच्चों की मां, अजब प्रेम कहानी ने मचाया तहलका
कलियुग का पुष्पक विमान, खास अंदाज में महाकुंभ जाते दिखे लोग, विडियो देख हैरत में पड़ जाएंगे आप!
कैश में खरीदा डेढ़ लाख का iphone, भिखारी की रईसी देख, कॉर्पोरेट मजदूरों को आ जाएगी शर्म
Viral Video: पत्नी ने रखी डिमांड, शख्स ने औजार उठाया, कर डाली अपनी ही नसबंदी, वीडियो देख लोगों को लगा सदमा
Viral Video: सांप ने एक झटके में निकाल दी सारी हीरोगीरी, प्राइवेट पार्ट को बनाया निशाना, छुड़ाने के लिए बिलखता रहा लड़का
महाकुंभ की Monalisa का हुआ मेकओवर, अब पहचान में नहीं आ रहा खूबसूरत चेहरा, वीडियो देख लोगों को याद आई रानू मंडल
India News (इंडिया न्यूज), Monalisa In Mahakumbh: प्रयागराज महाकुंभ में अपनी झील जैसी खूबसूरत आंखों के कारण रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बनीं मोनालिसा घोषले के लिए ये लाइमलाइट अब मुसीबत बनती नजर आ रही है। उनकी खूबसूरती की वजह से मनचले उसके बाद फोटो खिंचाने के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं। उनकी दुकान पर लोगों का तांता लगा हुआ है। लेकिन इससे उसके व्यापार में कोई फायदा नहीं हो रहा है। सब उसकी लाइमलाइट का फायदा उठाने के लिए उसके पास आते हैं। रील बनाते हैं और फोटो खिंचाते हैं, फिर वहां से चले जाते हैं। इस बीच मोनालिसा का एक बयान सामने आया है।
दरअसल, मोनालिसा ने आरोप लगाया है कि, कुछ लड़के जबरदस्ती मेरे पापा का नाम लेकर आए कि, आपके पापा ने मुझे भेजा है। फिर मैंने मना किया कि मेरे पापा के ही पास जाओ, मैं आप लोगों के साथ फोटो नहीं खिचवाऊंगी। अब मुझे भी डर लगता है कि कहीं कोई कुछ कर न दें। यहां लाइट भी नहीं है। फिर भी ये लोग जबरदस्ती अंदर घुस गए फिर पापा ने चिल्लाया कि तुम जबरदस्ती लड़की के पास कैसे आए। फिर मैंने अपने पापा से कहा कि, ये आपका नाम लेकर मेरे पास आये थे। फिर मेरे पापा ने कहा कि, बेटा इनको मैंने नहीं भेजा बेटा। यही गुस्से में मेरा भाई उनका मोबाइल लेने गया तो 9 लोगों ने मेरे भाई के साथ मारपीट की है। और यहां के लोगों को कुछ कहने जाओ तो उल्टा हमलोगों को ही बाते सुनाते हैं।
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, महाकुंभ में वायरल हो रही मोनालिसा मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के महेश्वर की रहने वाली हैं। वह अपने परिवार के साथ महाकुंभ में रुद्राक्ष बेचने आई है। मोनालिसा के दादा कहते हैं कि, ‘हम 35 से 40 साल से यहां महेश्वर में रह रहे हैं। हम छोटे-मोटे काम करते रहते हैं। अभी मेरा बेटा अपने परिवार के साथ महाकुंभ में सामान बेचने गया है।’ जब उनसे मोनालिसा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘वह प्रयागराज में बहुत परेशान हो रही है। वह काम नहीं कर पा रही है। हर कोई उसका पीछा करता रहता है। कैमरा लेकर आते हैं और बातें करते रहते हैं। वह सामान नहीं बेच पा रही है।’
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.