इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
Election Bugle in Five States देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की घोषणा आज दोपहर बाद किसी भी समय हो सकती है। चुनाव आयोग आज दोपहर बाद मीटिंग कर इस बात की जानकारी देने वाला है। वहीं राजनीतिक दल भी इलैक्शन की तारीखें जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तारीखों का एलान होते ही चुनावी पांचों राज्यों में आचार संहिता लागू हो जाएगी।
Election Bugle in Five States आज दोपहर करीब साढ़े तीन बजे चुनाव आयोग पंजाब, उत्तरखंड, गोवा, मणिपुर और उत्तरप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान कर देगा। क्योंकि इलैक्शन कमिशन चुनावी राज्यों का दौरा कर स्थिति का जायजा ले चुका है। वहीं आयोग ने चुनावी राज्यों को वैक्सीनेशन की गति तेज करने के लिए कहा था। इसके बाद आयोग ने सभी राजनीतिक दलों से वार्ता कर चुनावों के लिए भी प्रतिक्रिया जानी थी। सभी दलों ने चुनावों पर सहमति जताते हुए अपना पक्ष साफ कर दिया था।
(Election Bugle in Five States)
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.