जम्मू के ज्वेल चौक इलाका मंगलवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज हुआ। थार वाहन पर अज्ञात बंदूकधारी ने करीब सात राउंड फायरिंग की। थार में सवार युवक को चार गोलियां। गोली लगने से युवक की मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।