By: Ajeet Singh
• LAST UPDATED : January 22, 2025, 5:57 pm ISTसंबंधित खबरें
शामली एनकाउंटर में घायल STF इंस्पेक्टर हुए शहीद, पेट में लगी थीं तीन गोली, 36 घंटे तक लड़ी जिंदगी और मौत की जंग
महाकुंभ की व्यवस्था देख साध्वी ऋतम्भरा और देवकीनंदन ठाकुर ने CM योगी को सराहा, जानें क्या कहा?
उत्तर प्रदेश व देश के विकास में पर्वतीय समाज की बड़ी भूमिका, बोले CM योगी
डीजीपी प्रशांत कुमार ने संगम में लगाई डुबकी, मौनी अमावस्या के अमृत स्नान से पहले तैयारियों का लिया जायजा
पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर CM योगी ने जताया दुख, कही ये बड़ी बात
'बहन के देवर संग शादी…', घरवालों ने मना किया तो लकड़ी ने किया ऐसा काम, पूरे गांववालों के छूटे पसीने
India News(इंडिया न्यूज)Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने साथी मंत्रियों के साथ संगम में डुबकी लगाई। इसके बाद सीएम योगी ने अपने साथी मंत्रियों के साथ संगम तट पर बैठकर लंच किया। सीएम योगी अपने साथियों के साथ क्रूज से संगम क्षेत्र का नजारा देखते रहे और क्रूज के चारों ओर स्टीमर पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहे। साइबेरियन पक्षी चारों ओर मंडराते रहे।
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath along with Deputy CMs Keshav Prasad Maurya, Brajesh Pathak and other cabinet ministers takes a meal after he takes a holy dip in Triveni Sangam during the ongoing #Mahakumbh in Prayagraj. pic.twitter.com/GE86EmfBaP
— ANI (@ANI) January 22, 2025
उत्तर प्रदेश के नीतिगत मामलों पर चर्चा के लिए अरैल स्थित त्रिवेणी परिसर में आयोजित कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल के साथियों के साथ मिनी क्रूज से संगम स्नान के लिए गए और हंसी-मजाक के माहौल में संगम में डुबकी लगाई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक और अन्य मंत्रियों के साथ संगम में डुबकी लगाई। संगम में स्नान के दौरान हंसी-खुशी और उत्साह का माहौल रहा। मुख्यमंत्री के साथ अल्पसंख्यक कल्याण मामलों के राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी, मत्स्य विभाग के मंत्री संजय निषाद ने भी संगम में डुबकी लगाई।
CM योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘तत्राभिषेकं यः कुर्यात् संगमे शंसितव्रतः. तुल्यं फलमवाप्नोति राजसूयाश्वमेधयोः॥ एकता, समता और समरसता के महासमागम, भारतीयता और मानवता के महोत्सव, महाकुंभ -2025, प्रयागराज में आज अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन स्नान का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती सभी का कल्याण करें।’
तत्राभिषेकं यः कुर्यात् संगमे शंसितव्रतः।
तुल्यं फलमवाप्नोति राजसूयाश्वमेधयोः॥एकता, समता और समरसता के महासमागम, भारतीयता और मानवता के महोत्सव, महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आज अपने मंत्रिमंडल के मा. सदस्यों के साथ पवित्र त्रिवेणी संगम में पावन स्नान का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
माँ… pic.twitter.com/W9er56u5FD
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 22, 2025
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.