उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में वक्फ बोर्ड के दावे वाली संपत्तियों का जो सर्वे कराया है, उसमें चौंकाने वाली जानकारी सामने आई हैं. इसमें लखनऊ का छोटा और बड़ा इमामबाड़ा भी है. इन संपत्तियों की कीमत भी सैकड़ों करोड़ रुपये में है. सर्वे में सरकार ने इन दोनों संपत्तियों पर अपना बताकर वक्फ बोर्ड का दावा खारिज कर दिया है.