ADVERTISEMENT
होम / राजस्थान / जयपुर में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 41 थानेदारों का हुआ ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

जयपुर में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 41 थानेदारों का हुआ ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

BY: Pratibha Pathak • LAST UPDATED : January 23, 2025, 1:11 pm IST
ADVERTISEMENT
जयपुर में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 41 थानेदारों का हुआ ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

जयपुर में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 41 थानेदारों का हुआ ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

India News (इंडिया न्यूज),Jaipur Police Transfer Update: राजस्थान के राजधानी जयपुर में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। पुलिस आयुक्त बीजू जार्ज जोसेफ ने देर रात 41 थानेदारों के ट्रांसफर किए। इस फेरबदल में कई अधिकारियों को उनके कार्यक्षेत्र से हटाकर नई तैनाती दी गई है, जिनमें महेश नगर थाना अधिकारी कविता शर्मा का भी नाम शामिल है।

 5 थानेदारों को पुलिस लाइन में अटैच किया गया 

कविता शर्मा को महेश नगर से बदलकर कालवाड़ थाना भेजा गया है। इस बदलाव के पीछे एक प्रमुख कारण कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा द्वारा कविता शर्मा पर लगाए गए आरोप बताए जा रहे हैं।किरोड़ी लाल मीणा ने महेश नगर थाना अधिकारी कविता शर्मा पर आरोप लगाए थे, जिसके बाद उनका स्थानांतरण किया गया। इस बड़े फेरबदल में 5 थानेदारों को पुलिस लाइन में अटैच किया गया है और कुछ अन्य अधिकारियों को महत्वपूर्ण तैनाती दी गई है। इस बदलाव के बाद यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि विधानसभा सत्र के दौरान कोई नया फेरबदल नहीं होगा, इसलिए प्रशासनिक मजबूती को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा- ‘आने वाले 5 सालों में युवा हमारी टॉप प्रायोरिटी…’

इन्हें किया गया उधर से इधर

महेश शर्मा को थानाधिकारी बस्सी, श्रीराम मीणा को तुंगा, धर्मेन्द्र शर्मा को एसएमएस, आशुतोष एस.आई. गांधीनगर, महावीर यादव को करणी विहार, मनीष शर्मा को सेज, भरत लाल मीणा को बिंदायका, श्याम सुन्दर स.ई. सिंधी कैम्प, वीरेंद्र कुरील बनीपार्क, लाखन सिंह को थानाधिकारी करधनी, कविता शर्मा को कालवाड़, सवाई सिंह को मुरलीपुरा, नंदलाल दौलतपुरा, मनोहर लाल को चाकसू, उदय सिंह शेखावत को कोटखावदा, इंदु शर्मा को  महिला थाना दक्षिण, कैलाश चन्द्र बिश्नोई को अशोक नगर, संतरा मीणा को ज्योति नगर, बनवारी लाल को विधायकपुर,  गुंजन वर्मा को महेश नगर, महेन्द्र सिंह को शास्त्री नगर, मुकेश मीणा को भट्टा बस्ती, रतन सिंह स.ई. को नाहर गढ़ भेजा गया है। वहीं एकता राज को महिला थाना जयपुर उत्तर, राजेश गौतम को ब्रह्मपुरी, मंजु कुमारी स.ई. को पर्यटन थाना, पूनम कुमारी को मेट्रो,  माधो सिंह को सड़क दुर्घटना अनुसंधान इकाई पश्चिमी, नवरत्न धौलिया को यातायात निरीक्षक  (तृतीय ) उत्तर क्षेत्र, गौतम डोटासरा को यातायात निरीक्षक (प्रथम) उत्तर क्षेत्र, राजीव यदुवंशी को यातायात निरीक्षक पूर्व,  रमेश पारीक  को यातायात निरीक्षक (तृतीय) पूर्व क्षेत्र, दिलीप कुमार सोनी को इकाई (उत्तर) सड़क दुर्घटना अनुसंधान, मनोज बेरवाल को सड़क दुर्घटना अनुसंधान इकाई (दक्षिण), उमेश बेनीवाल को सड़क दुर्घटना अनुसंधान इकाई (पूर्व), जयदेव सिंह को रिजर्व पुलिस लाईन जयपुर, लक्ष्मी नारायण को रिजर्व पुलिस लाईन जयपुर, राज कुमार मीणा को रिजर्व पुलिस लाईन, अब्दुल वहीद को रिजर्व पुलिस लाईन, जयपुर, मंजुला मीणा को रिजर्व पुलिस लाईन, जयपुर तैनात किया गया है।

CM भजनलाल शर्मा का बड़ा फैसला, ‘रामजल सेतु लिंक परियोजना’ का बदला नाम, जानें क्या होगी नई पहचान?

 

Tags:

Jaipur Police Transfer Update

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT