संबंधित खबरें
आंध्र प्रदेश के कॉलेज छात्र ने तीसरी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, कैमरे में कैद हुई पूरी घटना
जेल में संजय रॉय को रोज किस लिए दिए जाएंगे 105 रूपये, शिक्षा मंत्री होगा पड़ोसी, पूरी डिटेल जान रह जाएंगे हैरान
किस खास मुहरत में PM Narendra Modi करेंगे कुम्भ स्नान…क्यों इतना खास होता है यह समय और तिथि?
तबाही का संदेश बनकर आई ये मछली, जिसके ऊपर आते ही हर बार हुआ दुनिया का पतन, क्या इस बार भी खत्म हो…?
क्या है ISRO का 'गगनयान मिशन', जिसे देख जल-फुंक कर राख हुआ जा रहा है पाकिस्तान? पश्चिमी देशों की छाती पर भी लोटा सांप
घुसपैठिये रोहिंग्या मुसलमान भी डालेंगे दिल्ली चुनाव में वोट, राजधानी में कौन करवा रहा है इतनी बड़ी धांधली?
India News (इंडिया न्यूज), Bettiah DEO Raid: बिहार के बेतिया में जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) के आवास पर विजिलेंस की छापेमारी चल रही है। गुरुवार (23 जनवरी, 2025) की सुबह छापेमारी करने पहुंची। यह छापेमारी बिहार के कई अन्य जिलों में की जा रही है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, विजिलेंस को शिकायत मिली थी कि डीईओ रजनीकांत प्रवीण ने अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित की है। इसी शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है। छापेमारी करने के लिए पटना से सुबह-सुबह टीम पहुंची थी। सुबह-सुबह की गई इस कार्रवाई से जिले के शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।
पटना से पहुंची विजिलेंस की टीम सुबह से ही बेतिया में जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के किराए के मकान में छापेमारी कर रही है। शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण से पूछताछ भी की गई है। मौके से भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई है। पैसों की गिनती करने के लिए विजिलेंस की टीम ने स्थानीय पुलिस से नोट गिनने की मशीन मंगवाई। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, रजनीकांत प्रवीण तीन साल तक बेतिया में डीईओ रहे हैं। बताया जा रहा है कि, जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के आवास से बरामद रकम एक करोड़ से ज्यादा है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
Another example of how government officials are becoming rich in a poor state like Bihar is visible.
Vigilance team raided the Bettiah residence of West Champaran District Education Officer Rajnikant Praveen and recovered huge amount of cash.#Bihar #DEO #Betia #WestChamparan pic.twitter.com/Gue6m9cFLh
— Ravi Pandey🇮🇳 (@ravipandey2643) January 23, 2025
छापेमारी खत्म होने के बाद ही आधिकारिक तौर पर बताया जा सकेगा कि क्या मिला है। बताया जा रहा है कि, जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण करीब तीन साल से बेतिया में डीईओ के पद पर पदस्थापित हैं। अन्य ठिकानों से क्या मिला है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित बसंत विहार मोहल्ले में यह छापेमारी चल रही है। मुफस्सिल थाना प्रभारी अभिराम सिंह खुद नोट गिनने वाली मशीन लेकर पहुंचे थे। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। वहीं बेतिया के अलावा अन्य ठिकानों पर की जा रही छापेमारी में क्या मिला है, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. फिलहाल इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।
#Bihar समस्तीपुर/बेतिया : बेतिया के जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण के #समस्तीपुर, #बेतिया, #मधुबनी और #दरभंगा समेत 7 ठिकानों निगरानी जांच ब्यूरो की टीम छापेमारी कर रही है। pic.twitter.com/tCHMDgrxDI
— आकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) January 23, 2025
इस दौरान सोशल मीडिया पर इस छापेमारी से जुड़ी हुई कई वीडियो सामने आई है। जिसमें पुलिस कर्मी नोट गिनने वाली मशीन ले जा रहे हैं। तो वहीं एक अन्य वीडियो पर बिस्तर पर 500, 200, 100 के नोटों की ढेर सारी गड्डी देखने को मिल रही है। हालांकि इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन इस छापेमारी से जुड़ी कई वीडियो वायरल हो रहे हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.