संबंधित खबरें
गर्भ में ठहरा हो बच्चा तो क्यों नहीं जाना चाहिए किसी भी नदी के पास, ऐसा होता है हाल कि…?
किस खास मुहरत में PM Narendra Modi करेंगे कुम्भ स्नान…क्यों इतना खास होता है यह समय और तिथि?
बस गुड़ का ये एक टुकड़ा पलट कर रख देगा आपकी किस्मत, दो गुना हो जाएगा कुबेर का खजाना!
चिताओं से कैसी बातें करते है अघोरी साधु…इतना खौफनाक होता है वो मंजर जब बोलने पर मजबूर हो उठता है मुर्दा भी!
आखिर 5 फरवरी को ही क्यों कुंभ स्नान करेंगे PM मोदी? जान लेंगे सच्चाई तो फिर आप भी जाएंगे इसी दिन
ये है देश का VVIP पेड़, एक भी पत्ता टूट जाए तो मच जाता है कोहराम, सुरक्षा पर पानी की तरह बहता है पैसा
India News(इंडिया न्यूज),6 planets changes: जनवरी 2025 के अंत में अंतरिक्ष में एक अनोखा नजारा देखने को मिलेगा। एक ही समय में 6 ग्रह एक लाइन में आ जाएंगे। यह अद्भुत नजारा कई सौ साल बाद होने जा रहा है। ज्योतिष के अनुसार इसका सभी 12 राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। ज्योतिष के अनुसार 25 जनवरी की शाम को छह ग्रह एक सीधी लाइन में आ जाएंगे। यह नजारा दुर्लभ है और सभी 12 राशियों पर इसका असर होने से देश-दुनिया पर भी इसका बुरा असर पड़ेगा। इससे हिंसक घटनाएं, आगजनी, युद्ध जैसे हालात बनने की आशंका ज्यादा रहेगी।
25 जनवरी की शाम 05:37 से 07:00 बजे तक ब्रह्मांड में एक अद्भुत नजारा होने जा रहा है। छह ग्रह बृहस्पति, मंगल, शुक्र, शनि, यूरेनस और नेपच्यून एक सीधी रेखा में आ जाएंगे। इसका असर सभी 12 राशियों के साथ-साथ देश और दुनिया पर भी पड़ेगा। इस योग के बनने से देश और दुनिया में हिंसक घटनाएं, आगजनी, सत्ता परिवर्तन आदि जैसी कई घटनाएं होने की प्रबल संभावना रहेगी। इस दुर्लभ घटना का पूरा विवरण वराहमिहिर के ग्रंथ बृहत् जातकम् में दिया गया है।
पंडित प्रतीक मिश्रपुरी आगे बताते हैं कि यह अद्भुत नजारा 25 जनवरी को शाम 5:37 बजे से 7 बजे तक दिखाई देगा। इसे देखने के लिए दूरबीन या टेलिस्कोप का इस्तेमाल करना होगा। ग्रहों की इस परेड के कारण दो राशियों कुंभ और मीन के लोगों को विशेष सावधानी बरतनी होगी। ग्रहों की इस परेड के कारण दोनों राशियों के लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा जैसे शारीरिक, मानसिक, आकस्मिक चोट लगना, दुर्घटना होना, रिश्तों का टूटना आदि।
तड़पते हुए निकले थे पैगंबर मोहम्मद के जब प्राण…कौन थी वो बेरहम लड़की जिसने दी थी इतनी दर्दनाक मौत?
विद्या और दान के माध्यम से जातक इन समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं। इस दौरान मीन और कुंभ राशि के जातकों को वाद-विवाद नहीं करना चाहिए। वाहन सावधानी से चलाना चाहिए, झूठ बोलने, किसी के खिलाफ साजिश करने आदि से दूर रहना चाहिए। साथ ही जातक काले कपड़े में उड़द की दाल बांधकर दान करने और मिट्टी के बर्तन में अनाज भरकर किसी जरूरतमंद गरीब व्यक्ति को दान करने से भी इन सभी समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.