ADVERTISEMENT
होम / बिहार / कब्र से गायब हो रहे शव,लोगों में दहशत, जानें ग्रामीणों का क्या है आरोप?

कब्र से गायब हो रहे शव,लोगों में दहशत, जानें ग्रामीणों का क्या है आरोप?

BY: Prakhar Tiwari • LAST UPDATED : January 23, 2025, 8:47 pm IST
ADVERTISEMENT
कब्र से गायब हो रहे शव,लोगों में दहशत, जानें ग्रामीणों का क्या है आरोप?
India News (इंडिया न्यूज),Bhagalpur News: भागलपुर से  हैरान करने वाला मामला सामने निकलकर आया है। आपको बता दें कि इलाके में कब्र से शवों के गायब होने की घटना सामने आई है। ये घटना कहलगांव अनुमंडल के सन्हौला थाना क्षेत्र के असरफरनगर की है। यहां नदियामा गांव के कब्रगाह से रात के अंधेरे में तस्कर दफनाए गए शवों के सिर काटकर फरार हो जा रहे हैं।  कुछ लाशें पूरे शरीर के साथ गायब हैं तो तस्कर कुछ शवों के सिर्फ सिर काटकर ले गए। बताया जा रहा है कि कब्रगाह में दफनाए गए और चोरी हुए नरकंकाल में अधिकतर की मौत वज्रपात की वजह से हुई थी।  उस इलाके में पिछले 5  सालों से दफनाए गए शवों की कब्र से चोरी हो रही है।

शवों को दफनाने आते हैं

आपको बता दें कि गांव वालो का कहना है कि इस तरह की हर घटना के बाद स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की जाती रही है लेकिन आज तक इस अमानवीय वारदात के पीछे छिपे अपराधियों और हड्डी के तस्करों को दबोचा नहीं जा सका है।ग्रामीणों ने कहा कि सन्हौला प्रखंड के पंचायत फाजिलपुर सकरामा का असरफनगर- नदियामा का यह सालों पुराना कब्रिस्तान है। 3 से 4 गांव के अल्पसंख्यक समुदाय के लोग यहां शवों को दफनाने आते हैं।

Tags:

Bhagalpur News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT