ADVERTISEMENT
होम / उत्तर प्रदेश / अकाउंट में पैसे डालने गई महिला, जमा पर्ची पर लिखी ऐसी बात, पढ़कर घूम गया कैशियर का सिर

अकाउंट में पैसे डालने गई महिला, जमा पर्ची पर लिखी ऐसी बात, पढ़कर घूम गया कैशियर का सिर

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : January 23, 2025, 9:02 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

अकाउंट में पैसे डालने गई महिला, जमा पर्ची पर लिखी ऐसी बात, पढ़कर घूम गया कैशियर का सिर

India News(इंडिया न्यूज),Withdrawal Slip Viral: इन दिनों सोशल मीडिया पर महाकुंभ से जुड़े कई वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं। कुछ लोग अपने वीडियो बनाकर वायरल होना चाहते हैं, तो कुछ अजीबोगरीब हरकतें करके ट्रेंड में बने रहना चाहते हैं। महाकुंभ में स्नान करने के लिए देश-दुनिया के कोने-कोने से लोग आ रहे हैं। वे पहले से ही यूपी के प्रयागराज आने का खर्चा हिसाब-किताब करके पैसे जेब में रखना चाहते हैं। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला वाकया देखने को मिला जब एक महिला ने बैंक से पैसे निकालने के लिए निकासी पर्ची पर हैरान कर देने वाली बात लिख दी।

दरअसल, हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट @smartprem19 पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक महिला की डिपॉजिट स्लिप की फोटो दिखाई दे रही है। महिला ने स्लिप (SBI funny pay in slip video) पर कुछ ऐसा लिखा है जिसे पढ़कर आप हैरान हो जाएंगे। हालांकि, यह स्लिप फर्जी लग रही है, क्योंकि इसमें 29 जनवरी 2025 की तारीख दर्ज की गई है जो अभी आई ही नहीं है। यह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की डिपॉजिट स्लिप है।

चिताओं से कैसी बातें करते है अघोरी साधु…इतना खौफनाक होता है वो मंजर जब बोलने पर मजबूर हो उठता है मुर्दा भी!

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की पर्ची वायरल

पर्ची पर महिला का नाम राधिका शर्मा लिखा है। साथ ही अकाउंट नंबर भी लिखा है, जो शायद गलत है। महिला को 10,000 रुपए जमा करवाने थे। उसने कैश/चेक डिटेल में लिखा है- मुझे अपने पति के साथ मेला घूमना है। इसके अलावा उसने राशि में कुंभ लिखा है। यानी उसने अपनी कुंडली की राशि लिखी, जहां उसे रकम लिखनी थी। उसने योग में लिखा- कुंभ मेला!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Prem Yadav (@smartprem19)

वीडियो पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन दिए

इस वीडियो को 15 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट करके अपने रिएक्शन दिए हैं। एक ने कहा- तारीख 29 जनवरी 2025 कब हो गई! एक ने कहा- तारीख गलत है। कई लोगों ने कहा कि R नाम वाले लोगों की राशि कुंभ नहीं बल्कि तुला होती है। एक ने कहा कि दुनिया की कोई ताकत मैडम को यात्रा करने से नहीं रोक सकती। एक ने कहा- “यह पढ़कर बैंक मैनेजर कोमा में चला गया है!”

त्रिवेणी के आकाश में दिखेगा संस्कृति का संगम, गणतंत्र दिवस के लिए पर्यटन विभाग ने की विशेष तैयारी

Tags:

Withdrawal Slip Viral

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT