भारत और बांग्लादेश के बीच के संबंध बीते कुछ समय से ठीक नहीं है. भारत ने बांग्लादेश में हिंदू समाज के लोगों के साथ लगातार हो रही घटनाओं और अत्याचार को लेकर अपना विरोध भी जताया था. बावजूद इसके बांग्लादेश की मौजूदा सरकार ने ऐसे कोई कदम नहीं उठाए जिससे की वहां हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा के मामलों में कोई कमी आए. बांग्लादेश में मौजूद हिंदू समुदाय के लोगों के साथ हिंसा के मुद्दे के बाद अब दोनों देश सीमा पर बाढ़ लगाने के मसले पर आमने-सामने दिख रहे हैं. सूत्रों के अनुसार बांग्लादेश को भारत द्वारा सीमा पर बाड़ लगाने इस कदर नागवार गुजरा है कि उसने रविवार को भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब तक कर लिया. हालांकि, भारत ने साफ कर दिया है कि बाड़ लगाने का काम आगे भी जारी रहेगा.