ADVERTISEMENT
होम / दिल्ली / दिल्ली में 1 फरवरी से शुरू होगा World Book Fair! क्या होगी टाइमिंग, कितने की टिकट…जानें सबकुछ

दिल्ली में 1 फरवरी से शुरू होगा World Book Fair! क्या होगी टाइमिंग, कितने की टिकट…जानें सबकुछ

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : January 24, 2025, 1:47 pm IST
ADVERTISEMENT
दिल्ली में 1 फरवरी से शुरू होगा World Book Fair! क्या होगी टाइमिंग, कितने की टिकट…जानें सबकुछ

World Book Fair will start in Delhi from 1st February

India News (इंडिया न्यूज), World Book Fair 2025: दिल्ली में 1 से 9 फरवरी, 2025 तक विश्व पुस्तक मेला आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन भारत मंडपम के हॉल नंबर 2 से 6 में होगा, जिसे राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (एनबीटी) द्वारा संचालित किया जाता है। मेला सुबह 11:00 बजे से रात 8:00 बजे तक खुलेगा। इसके अलावा, टिकट वयस्कों के लिए 20 रुपये और बच्चों के लिए 10 रुपये में उपलब्ध होंगे। स्कूल यूनिफॉर्म में छात्रों, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। टिकट भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) की वेबसाइट पर और दिल्ली मेट्रो के चुनिंदा स्टेशनों पर भी मिलेंगे।

Monkeypox: कर्नाटक में पहला मंकीपॉक्स मामला दर्ज…| Breaking News | India News

थीम पैवेलियन का आकर्षण

मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार का थीम पैवेलियन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन द्वारा तैयार किया गया है। इसमें साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन होगा। बच्चों और युवाओं के लिए विशेष कॉर्नर बनाए गए हैं, साथ ही बच्चों के कॉर्नर में किताबों के महत्व को प्रचारित करने और पढ़ने की आदत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विशेष गतिविधियां होंगी। युवाओं के लिए ‘युवा – प्राइम मिनिस्टर स्कीम फॉर मेंटरिंग यंग ऑथर्स’ के अंतर्गत 75 युवा लेखकों की किताबों का विमोचन किया जाएगा। दूसरी तरफ, यह कार्यक्रम भारत की आजादी के 75वें वर्ष और स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित होगा।

अंतरराष्ट्रीय और लेखकों के लिए विशेष कॉर्नर

बताया गया है कि, मेले में एक अंतरराष्ट्रीय कॉर्नर भी होगा, जहां विदेशी दूतावास, साहित्यिक केंद्र और लेखक पैनल डिस्कशन, वर्कशॉप और पुस्तक विमोचन करेंगे। वहीं, भारतीय लेखकों के लिए एक अलग कॉर्नर होगा, जहां लेखकों की परिचर्चा और उनकी पुस्तकों का विमोचन किया जाएगा। पुस्तक प्रेमी इस मेले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जहां उन्हें कई विषयों की सर्वश्रेष्ठ किताबें उपलब्ध होंगी।

Anant Singh Attacked: बाहुबली पर फायरिंग का मामला… Gangster Sonu Singh ने किया सरेंडर | Breaking

Tags:

World Book Fair 2025

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT