कभी घनिष्ठ रहे भारत बांग्लादेश के रिश्ते अब उतने ही बुरे दौर से गुजर रहे हैं. बीते साल अगस्त में शेख हसीना के अपदस्थ होने के बाद से दोनों देशों के बीच हालात तेजी से बदले हैं. प्रधानमंत्री पद छोड़ने के बाद शेख हसीना भारत आ गयीं और बांग्लादेश की सत्ता पर मोहम्मद यूनुस काबिज हो गए. इसके बाद ही भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध खराब होने शुरू हो गए.