ADVERTISEMENT
होम / मध्य प्रदेश / मामा ने भांजे का धनुष-तीर से किया वध ,कलयुग में क्यों लौटा रामायण का युग ?, पूरा मामला जान रह जाएंगे दंग

मामा ने भांजे का धनुष-तीर से किया वध ,कलयुग में क्यों लौटा रामायण का युग ?, पूरा मामला जान रह जाएंगे दंग

BY: Harsh Srivastava • LAST UPDATED : January 25, 2025, 4:45 pm IST
ADVERTISEMENT
मामा ने भांजे का धनुष-तीर से किया वध ,कलयुग में क्यों लौटा रामायण का युग ?, पूरा मामला जान रह जाएंगे दंग

India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। रामायण और महाभारत के युग का दृश्य मानो कलयुग में जीवंत हो उठा, जब एक मामा ने अपने सगे भांजे की हत्या धनुष-तीर से कर दी। यह हैरतअंगेज घटना शहडोल के सीधी थाना क्षेत्र के ग्राम रिमार के बैगान टोला में हुई।

धनुष-तीर से खून का खेल

घटना की जानकारी के अनुसार, आरोपी मामा बिहारी बैगा और उसके भांजे दलेश बैगा के बीच शराब के नशे में किसी मामूली बात को लेकर विवाद हुआ। देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्से में बेकाबू मामा ने घर में रखे धनुष-तीर का सहारा लिया। तीर को धनुष पर चढ़ाकर उसने भांजे पर वार कर दिया। तीर भांजे के सीने में जा धंसा और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

‘जेल में फेंको इसे’, महिला की छूटी फ्लाइट तो कैब ड्राइवर पर निकाला गुस्सा, गरीब को लात-घूसों से पीट डाला, Video देखकर आ जाएगा गुस्सा

ग्रामीणों में दहशत और पुलिस की कार्रवाई

जैसे ही यह घटना घटी, पूरे गांव में खौफ और सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी मामा घटना को अंजाम देकर फरार हो गया, और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।

ASP ने दी जानकारी

शहडोल के एडिशनल एसपी अभिषेक दिवान ने बताया कि मामूली विवाद ने एक भयानक मोड़ ले लिया। मामा ने तीर से हमला किया, जिससे भांजे की दर्दनाक मौत हो गई। मामला दर्ज कर लिया गया है, और आरोपी की तलाश जारी है। इस चौंकाने वाली घटना ने ग्रामीणों को सदमे में डाल दिया है उनका कहना है कि धनुष-तीर अब सिर्फ पौराणिक कथाओं का हिस्सा रह गए थे, लेकिन इस घटना ने साबित कर दिया कि कलयुग में भी “रामायण युग” के रक्तरंजित दृश्य हो सकते हैं।

Tags:

maternal uncle killed nephewMP murder caseMP newsmurder by bow and arrowShahdol murder caseShahdol news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT