ADVERTISEMENT
होम / छत्तीसगढ़ / सुकमा में पुलिस का बड़ा एक्शन , 4 लाख के इनामी समेत 6 हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

सुकमा में पुलिस का बड़ा एक्शन , 4 लाख के इनामी समेत 6 हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

BY: Harsh Srivastava • LAST UPDATED : January 25, 2025, 7:46 pm IST
ADVERTISEMENT
सुकमा में पुलिस का बड़ा एक्शन , 4 लाख के इनामी समेत 6 हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

India News (इंडिया न्यूज), CG News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना जगरगुंडा क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने 4 लाख के दो इनामी महिला नक्सलियों समेत कुल 6 हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी नक्सली 2024 में टेकलगुड़ेम कैम्प पर हमले में शामिल रहे थे। गिरफ्तार महिला नक्सलियों पर 2-2 लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस का कहना है कि ये नक्सली इलाके में लंबे समय से आतंक का माहौल बना रहे थे और कई बड़ी घटनाओं को अंजाम देने की योजना में जुटे थे।

पुलिस और CRPF का संयुक्त ऑपरेशन

गिरफ्तारी के इस ऑपरेशन को थाना जगरगुंडा पुलिस और 165वीं बटालियन सीआरपीएफ ने मिलकर अंजाम दिया। सुरक्षाबलों ने गुप्त सूचना के आधार पर इलाके में घेराबंदी की और इन नक्सलियों को धर दबोचा। गिरफ्तार नक्सलियों ने 2024 में टेकलगुड़ेम कैम्प पर हमला किया था, जिसमें कई जवान घायल हुए थे। इसके अलावा, ये नक्सली इलाके में कई अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं।

दुकान से नही हटाया भगवा झंडा, तो गैर हिंदूओं ने दुकानदार के साथ कर दी ऐसी हरकत,मामला जान खौल उठेगा खून

इलाके में शांति लाने की कोशिश

सुकमा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस सफलता से नक्सलियों की कमर टूटेगी और क्षेत्र में शांति बहाल करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस और सीआरपीएफ का यह संयुक्त ऑपरेशन नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों का हिस्सा है। इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों ने सुरक्षाबलों की तारीफ की है। इलाके में सुरक्षा को लेकर लोगों का भरोसा बढ़ा है, और नक्सलियों के खिलाफ और भी कड़े कदम उठाने की मांग की जा रही है।

 

Tags:

chattishgarh news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT