India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: उद्योगपति अनिल अंबानी अपनी पत्नी टीना अंबानी के साथ आज रविवार को गया के विष्णुपद मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शंभू लाल विट्ठल के नेतृत्व में पिंडदान कार्य संपादित किया। उनके आगमन से पहले ही पुरोहित ने पिंडदान, श्राद्धकर्म और पूजा सामग्री की व्यवस्था कर ली थी। अंबानी दंपति ने यहां अपने पूर्वजों की आत्मशांति और मोक्ष की कामना को लेकर पिंडदान व तर्पण कार्य किया। पिंडदान के बाद अंबानी दंपति ने भगवान विष्णु के गर्भगृह में विशेष पूजा अर्चना की।
धार्मिक आस्था का प्रतीक माना जा रहा है
आपको बता दें कि उद्योगपति अनिल अंबानी और उनकी पत्नी टीना अंबानी आदिशक्ति पीठ मां मंगलागौरी मंदिर भी पहुंचे। जहां मां मंगलागौरी मंदिर के गर्भगृह में स्थानीय पुरोहित के द्वारा विशेष पूजा अर्चना करवाई गई। यहां अंबानी दंपति ने सुख समृद्धि की कामना की। अंबानी दंपति की यात्रा को आध्यात्मिक और धार्मिक आस्था का प्रतीक माना जा रहा है।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अंबानी दंपति के बोधगया आने को लेकर महाबोधी मंदिर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बताया जा रहा है कि अंबानी दंपति महाबोधी मंदिर का भ्रमण कर गर्भगृह में भगवान बुद्ध के दर्शन भी करेंगे। विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष शंभू लाल विट्ठल ने कहा कि हिंदू धर्म में पिंडदान का विशेष महत्व है। यही कारण है कि यहां सालोंभर पिंडदान व तर्पण करने के लिए देशभर के श्रद्धालु पहुंचते है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.