संबंधित खबरें
गूगल मैप्स के सहारे कार में सफर कर रहे थे 3 लोग, अधूरे फ्लाईओवर में जा घुसी गाड़ी, फिर जो हुआ…सुनकर मुंह को आ जाएगा कलेजा
‘ये मुगलों का दौर नहीं…’, संभल जामा मस्जिद सर्वे पर ये क्या बोल गए BJP प्रवक्ता? सुनकर तिलमिला उठे मुस्लिम
शरद पवार, प्रियंका चतुर्वेदी और संजय राउत का क्या होगा राजनीतिक भविष्य? दोबारा राज्यसभा जाने के रास्ते हुए बंद
60 फीसदी से अधिक मुस्लिम आबादी फिर भी कैसे जीत गई BJP? सपा उम्मीदवार की जमानत हो गई जब्त, अखिलेश नोंचने लगे अपना माथा
बाला साहेब की विरासत को मिट्टी में मिला गए उद्धव ठाकरे, कांग्रेस-एनसीपी से गठबंधन पर अपनी हिंदूवादी विचारधारा को लगाया दांव पर, क्या अब कर पाएंगे वापसी?
‘मां मैं जल्द आ जाऊंगा…’, मौत से दो दिन पहले अपनी बूढी से कांस्टेबल ने किया था ये वादा, लेकिन दे गया दगा
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Cold Weather Takes Lives In National Capital देश की राजधानी दिल्ली में ठंड के कारण इस महीने 106 लोगों की मौत हो गई है। गैर-सरकारी संगठन सेंटर फॉर होलिस्टिक डेवलपमेंट (CHD) यह दावा किया है। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है। सीएचडी ने मृतकों की रिपोर्ट तैयार की है। इसके अनुसार एक से 19 जनवरी तक दिल्ली में ठंड से 6 महिलाओं सहित 106 लोगों की जान गई है। एनजीओ ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से ठंड में लोगों के लिए उचित व्यवस्था की अपील की है।
दिल्ली (शहरी) आश्रय सुधार बोर्ड (DUSIB) के अधिकारियों ने एनजीओ के दावे को पूरी तरह खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि ये मौतें ठंड के कारण नहीं हुई हैं। शराब, नशे, दुर्घटना व अन्य बीमारियों से दिक्कतों के चलते ये मौतें होती हैं। डीयूएसआईबी ऐसे डेटा को नहीं रखता है। उधर दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने माना है कि सर्दियों में चिकित्सा संबंधी परेशानियों के कारण बेघर लोगों की मौतों की संख्या बढ़ जाती है। उन्होंने कहा, हर मौत का कारण ठंड नहीं हो सकती। बता दें कि केजरीवाल डीयूएसआईबी के अध्यक्ष भी हैं ।
सीएचडी के सुनील कुमार अलेदिया ने दावा किया है कि 106 में से ठंड के कारण सबसे ज्यादा 33 मौतें उत्तरी दिल्ली जिले में सामने आई हैं। वहीं उत्तर-पचिम दिल्ली में 13 व मध्य दिल्ली और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में भीषण सर्दी में नौ-नौ लोगों की मौतें दर्ज की गर्इं हैं। इसी तरह पश्चिमी और नई दिल्ली में एक से 19 जनवरी तक ठंड से आठ-आठ लोगों की मौत हुई है। अलेदिया ने कहा है कि लोग ठंड के कारण मौत का शिकार हुए हैं वे ऐसे लोग हैं जो बेघर होते हैं और खुले में रातें बिताने को मजबूत होते हैं।
एनजीओ का दावा है कि वर्ष 2014 में डीयूएसआईबी (DUSIB) ने दिल्ली में एक सर्वेक्षण किया था और उस दौरान 16,700 से ज्यादा बेघर लोगों की पहचान की थी। सीएचडी (CHD) का दावा कि हालांकि, सड़क किनारे रातें बिताने वाले बेघरों की सही संख्या दिल्ली में एक लाख से ज्यादा है। डीयूएसआईबी के अनुसार दिल्ली में वर्तमान में अलग अलग तरह के 308 शेल्टर होम हैं।
Also Read : Weather forecast Today आज भी पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानों में जारी रहेगी बारिश
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.