संबंधित खबरें
24 साल की लड़की ने महीनों तक छुपकर चलाईं दो शादियाँ, पकड़ी गई तो कही ऐसी बात, सिर पकड़ कर रोया पहला पति
देवेंद्र फडणवीस के शपथ समारोह का आमंत्रण पत्र आया सामने, जाने विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद शिंदे को क्या बोले
पहले जानलेवा हवा फिर मिली सजा, हमले के बाद सुखबीर सिंह बादल को क्यों धोने पड़े मंदिर में बर्तन?
दिवारों पर पोस्टर लगाने से लेकर, राज्य का सीएम बनने तक, कुछ ऐसा रहा है देवेंद्र फडणवीस का राजनीतिक सफर
'मुख्यमंत्री जी' से पंगा लेने वाले IPS अधिकारी पर गिजी गाज, जेल भेजने वाला अफसर पीट रहा माथा, परिवार को भी झेलना पड़ेगा
महाराष्ट्र का CM तय! लेकिन नंबर 2 की लड़ाई में घमासान जारी, कौन मरेगा बाजी?
इंडिया न्यूज, लुधियाना:
पंजाब की तीन दिन की सद्भावना यात्रा पर लुधियाना पहुंचे शेर सिंह राणा का महाराणा प्रताप राजपूत सभा के सदस्यों ने स्थानीय ढोलेवाल चौक के समीप महाराणा प्रताप पार्क में स्वागत किया। शेर सिंह राणा ने पार्क में स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा को नमन किया। इस अवसर पर राजपूत विकास बोर्ड (पंजाब सरकार) के सदस्य डिंपल राणा विशेष तौर पर उपस्थित रहे। सदभावना यात्रा के दौरान मिले जनसर्मथन व प्यार की जानकारी देते हुए शेर सिंह राणा ने कहा कि समूह राजपूत समाज को एक मंच पर एकत्रित करने के लिए सदभावना यात्रा का आयोजन किया गया। समय-समय की केंद्र व राज्य सरकारों की तरफ से राजपूत समाज के हितों की अनदेखी के आरोप लगाते हुए राणा ने कहा कि एकता में अनेकता है। जब तक राजपूत समाज संगठित नहीं होगा। उन्होंने कहा कि आओ राजपूत समाज को एक मंच पर एकित्रत कर अपना व अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित कर अपने हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करें। राजपूत विकास बोर्ड पंजाब सरकार के मैंबर डिंपल राणा ने शेर सिंह राणा की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि राजपूत समाज के विघटित होने के चलते हमें आजादी के 70 वर्ष बाद भी आबादी के अनुसार राजनितिक हिस्सेदारी नहीं मिली। इस अवसर पर अध्यक्ष राकेश मिन्हास, संत सिंह राणा, राणा रणजीत सिंह, डीएस राणा, अमरेन्द्र गोविंद राव, सोनी राणा, विभू ठाकुर, अशोक जसरोटिया, रविन्द्र पठानिया, प्रिंस राणा, आशू राणा, संजीव राणा, राजेश भारद्धाज, अनिल ठाकुर, कुलदीप शर्मा, विजय शर्मा, अमृतपाल बंटी, चंचल ठाकुर, राकेश राणा, बलवान ठाकुर, युधिष्टर राणा, कमल राणा ने शेर सिंह राणा का लुधियाना पंहुचने पर स्वागत कर उन्हें स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया ।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.