इंडिया न्यूज, लखनऊ:
UP Assembly Elections 2022 Second Phase Polling उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Elections 2022) के लिए आज सुबह सात बजे दूसरे चरण (second phase) का मतदान शुरू हो गया। इस चरण में राज्य की 55 सीटों पर वोट (Voting on 55 seats ) डाले जाएंगे। कुल 586 प्रत्याशी मैदान में हैं और 2,01,42,441 मतदाता (voters) उनके भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी की हुई है। सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की जिन 55 सीटों पर आज वोटिंग हो रही है पिछले चुनाव (2017 के विधानसभा चुनाव में उनमें से बीजेपी ने 40 सीटें जीती थीं। वहीं समाजवादी पार्टी ने 13 और बहुजन समाज पार्टी केवल दो सीटों पर जीत दर्ज कर सकी थी। इस चरण में 17 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
दूसरे चरण में राज्य के 9 जिलों में मतदान (polling in 9 districts) होगा। इनमें बरेली के तहत सबसे ज्यादा 9 विधानसभा सीटें , बिजनौर आठ, सहारनपुर के अंतर्गत सात, मुरादाबाद व बदायूँ की छह-छह, रामपुर और शाहजहांपुर पांच-पांच, संभल और अमरोहा की चार-चार सीटों पर आज वोटिंग होगी। चुनाव आयोग ने दूसरे चरण के चुनाव के लिए 12538 मतदान केंद्रों पर 23352 बूथ बनाए हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दूसरे चरण के मतदान के बीच सोमवार को उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के अकबरपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वहीं अमित शाह इसी दौरान झांसी में तीन चुनावी सभा करने के बाद कानपुर में रात्रि प्रवास के दौरान जनसंपर्क व छोटी सभाएं करेंगे। मंगलवार को भी उनका कानपुर में प्रचार का कार्यक्रम है।
Also Read : UP Assembly Elections 2022 First Phase प्रदेश की 58 सीटों के लिए पहले चरण का मतदान जारी
Connect With Us : Twitter Facebook
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.