इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
हाल ही में कनाडा वैज्ञानिकों ने कोरोना महामारी को लेकर एक वैक्सीन (इनहेल्ड) तैयार की है। (Inhaled Vaccine Corona) रिसर्चर्स में पाया गया है कि इनहेल्ड वैक्सीन कोरोना वायरस के सभी वेरिएंट्स के खिलाफ काफी लंबे वक्त तक सुरक्षा दे सकती है। आइए जानते हैं क्या है नई इनहेल्ड वैक्सीन, क्या ये कोरोना के खिलाफ होगी कारगर।
बताया जा रहा है कि कोरोना की पहली (Inhaled Vaccine) को चीन ने नवंबर 2021 में लॉन्च किया था। कनाडा की रिसर्चर्स अनुसार इनहेल्ड वैक्सीन के फेफेड़ों और ऊपरी श्वसन अंगों को टारगेट करने की वजह से ये ज्यादा प्रभावशाली है और मौजूदा वैक्सीन की तुलना में इम्यून रिस्पांस जल्द बनाती है। ये स्टडी एनिमल मॉडल पर की गई थी। इस वैक्सीन का अब उन स्वस्थ वयस्कों पर फेज-वन का क्लिनिकल ट्रायल चल रहा है, जो कोरोना वैक्सीन के दो डोज ले चुके हैं।
इनहेल्ड वैक्सीन मौजूदा वैक्सीन की तुलना में इम्युन रिस्पांस जल्दी तैयार करती है। ये वैक्सीन एस प्रोटीन सहित वायरस के तीन हिस्सों को टारगेट करती है। मौजूदा वैक्सीन केवल वायरस के एस प्रोटीन को टारगेट करने का काम करती है। वायरस का स्पाइक प्रोटीन ही सबसे अधिक म्यूटेट होता है। इनहेल्ड वैक्सीन से शरीर में प्रशिक्षित जन्मजात इम्यूनिटी बनती है। मौजूदा वैक्सीन में प्रशिक्षित जन्मजात इम्यूनिटी का अभाव रहता है।
जैसा कि आप देख रहें हैं जब से कोरोना महामारी शुरू हुई तब से अभी तक जितनी भी वैक्सीन बनी उनमें ज्यादातर सुई वाली वैक्सीन हैं। वहीं कोरोना की दो इनहेल्ड वैक्सीन बन चुकी हैं। भारत बायोटेक बना रही है नेजल वैक्सीन। नेजल वैक्सीन में नाक में डाली जाती है दवा। जयकोवा-डी ने बनाई है कोरोना की निडिल फ्री वैक्सीन। निडिल फ्री वैक्सीन में जेट एप्लीकेटर या इंजेक्टर का प्रयोग किया जाता है।
रिसर्चर्स ने इस (Inhaled Vaccine) को दो एडिनोवायरस वायरल वेक्टर प्लेटफॉर्म से बनाया है। एडिनोवायरस वायरल वेक्टर के रूप में काम करते हैं जो बिना कोई बीमारी पैदा किए सीधे फेफड़ों तक वैक्सीन पहुंचा सकते हैं। रिसर्चर्स का कहना है कि दोनों तरह की इनहेल्ड वैक्सीन कोरोना के सभी तरह के बेहद संक्रामक वेरिएंट्स के खिलाफ कारगर रहीं।
READ ALSO: Slowed Down the Speed of Corona बीते घंटों में 34,113 नए संक्रमित,346 की हुई मौत
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.