शिल्पी जैन, सिरसा :
Sirsa News रात्रि के समय मोटरसाइकिल मेंं तेल न डालने से गुस्साए युवकोंं ने पेट्रोल पंप के मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी व एक अन्य को घायल कर दिया। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले तीन अरोपियोंं के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है। गांव बचेर के बाला जी पट्रो केयर पेट्रोल पंप के मैनेजर पंकज यादव और तीन अन्य सेल्जमैन अनिल, सुभाष व संतोष ने वीरवार रात को लगभग 9 बजे पट्रोल पंप बंद किया। चारोंं युवक खाना खाने के बाद रात्रि लगभग 10 बजे अपने कमरे मेंं चले गए।
गांव के तीन युवक काले रंग के हीरो होंडा मोटरसाइकिल पर सवार होकर लगभग साढे 10 बजे पट्रोल पंप पर पहुंचे। घटना केसमय पंप का मनैजर पंकज पेशाब कर अपने कमरे की ओर जा रहा था। सतबीर नामक युवक ने मैनेजर पंकज को नाम लेकर आवाज लगाई और मोटरसाइकिल मेंं पट्रोल डालने के लिए कहा। पंकज यादव ने पट्रोल पंप बंद होने के कारण पेट्रोल डालने से मना कर दिया और अपने कमरे मेंं चला गया। पट्रोल डालने से मना करने पर मोटरसाइकिल सवार युवकोंं को गुस्सा आ गया। सतबीर व मनीश हाथों मेंं पिस्तौल ले कमरे मेंं जा घुसे और पंकज यादव के साथ गाली-गलौज करने लगे।
बात बढऩे पर कमरे मेंं मौजूद सेल्जमैनोंं ने दोनो युवकोंं को पकडऩे की कोशिश की तो सतबीर ने गोली चला दी। गोली सीधी पंकज की छाती मेंं लगी और पंकज वहीं गिर गया। दूसरी गोली अनिल कुमार के हाथ मेंं लगी। गोली चलाने के बाद तीनोंं युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर राजस्थान की और ओर भाग गए। कमरे मेंं मौजूद दूसरे सेल्जमैनोंं ने पंप मालिक गगनदीप को घटना की सूचना दी। दोनो घायलोंं को सिरसा के नागरिक अस्पताल मेंं ले जाया गया। यहां चिकित्सक ने पंकज को अग्रोहा मैडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया। अग्रौहा पहुंचने पर चिकित्सकोंं ने पंकज को मृत घोषित कर दिया। अनिल सिरसा केनागरिक अस्पताल मेंं उपचाराधीन है।
घटना की सूचना मिलते ही डबवाली के उप पुलिस अधीक्षक कुलदीप बेनीवाल, रानियां थाना के प्रभारी साधू राम व करीवाला चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायल युवक अनिल कुमार पुत्र मैडी लाल यादव की शिकायत पर गांव बचेर निवासी सतबीर उर्फ सत्या पुत्र सुरेन्द्र, मनीश पुत्र रजी राम व एक अन्य नामालुम व्यक्ति के खिलाफ हत्या करने का मामला दर्ज किया है। आरोपी फरार है और पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरोंं की फुटेज के आधार पर पुलिस छानबीन मेंं जुटी हुई है। मृतक युवक पंकज यादव पुत्र मुकंदी लाल उतर प्रदेश केइरादतपुर धर्मगंतपुर जिला फतेहपुर का रहने वाला है। पिछले काफी समय से उक्त पट्रोल पंप पर नौकरी कर रहा था।
पंप पर हुई मैनेजर पंकज की हत्या के मामले में हमने तीन टीमो का गठन कर सीआईए निरीक्षक सिरसा कृष्ण कुमार, रानियां थाना प्रभारी साधूराम व चौकी इंचार्ज करीवाला शामिल किया है जो आरोपियोंं की धरपकड़ में लग गए है। इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और आरोपियोंं की फोटो जारी किए गए है। जल्द ही सभी अरोपी पुलिस की गिरफ्त मेंं होगें।
Also Read : Ahmedabad Bomb Blast Case 38 दोषियों को मौत की सजा, 11 को उम्रकैद
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.