India News(इंडिया न्यूज), Kidney Racket: मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम ने गुरुवार को किडनी रैकेट का भंडाफोड़ किया है। जिसमें तीन लोगों को हिरासत में लिया है। तीन लोगों में एक किडनी डोनर वहीं दो वो थें जिनमें किडनी ट्रांसप्लांट की गई थी। जानकारी के मुताबिक यह सभी बांग्लादेश के रहने वाले हैं। पकड़े गए लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक रैकेट का सरगना झारखंड का रांची निवासी मोहम्मद मुर्तजा अंसारी है। जो कि फिलहाल फरार है।
पकड़े गए लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 100 से ज्यादा लोगों की किडनी ट्रांसप्लांट की जा चुकी है। देश में चल रहे किडनी के इस अवैध कारोबार को लेकरआज इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम शो आकंड़े हमारे फैसले आपके में सर्वे कराया। जिसमें पांच सवाल पूछे गए। जिसके जबाव कुछ इस प्रकार है।
जनता की राय
1. किडनी के अवैध कारोबार और रैकेट की बड़ी वजह आप क्या मानते हैं?
a)नेशनल-इंटरनेशनल रैकेट 11%
b)डोनर्स की कमी 7%
c)मेडिकल क्षेत्र में भ्रष्टाचार 49%
d)मरीज़ों की मजबूरी 31%
e)कह नहीं सकते 2%
2. किडनी या मानव अंगों के कारोबार में कौन लोग आसान शिकार बन जाते हैं?
a)ग़रीब 52%
b)बेरोज़गार 15%
c)स्ट्रीट चिल्ड्रन्स 5%
d)अनपढ़ लोग 28%
e)कह नहीं सकते 0%
3. किडनी रैकेट या मानव अंगों के कारोबार पर रोक लगाने के लिए क्या कदम उठाने चाहिए?
a)डोनेशन प्रक्रिया आसान बने 13%
b)डोनर का स्वास्थ्य बीमा 7%
c)लिप्त अस्पतालों पर सख़्ती 36%
d)किडनी के धंधे पर जल्द सज़ा 41%
e)कह नहीं सकते 3%
4. ऑर्गन डोनेशन को लेकर सबसे बड़ी चुनौती आप क्या मानते हैं?
a)हेल्थ रिस्क वाली सोच 10%
b)जागरूकता की कमी 52%
c)सरकारी नीति 31%
d)अगले जन्म की फ़िक्र 3%
e)कह नहीं सकते 4%
5. क्या ईरान की तरह दुनिया के मुल्कों को मानव अंगों के कारोबार के लिए नई नीति बनानी चाहिए?
a)हाँ 80%
b)नहीं 13%
c)कह नहीं सकते 7%
Whatsapp Down: व्हाट्सएप के ब्रेकडाउन से कितना पड़ता है लोगों की जिंदगी पर प्रभाव, जानें जनता की राय