India News (इंडिया न्यूज), Mobile Cyber Security: बढ़ती टेक्नॉलीजी के साथ खतरा भी बढ़ता है। दुनिया भर के लोग अपने आम जीवन को सुचारु रुप से चलाने के लिए मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं। इस छोटे से फोन में अपनी जिन्दगी की सारी कम्माई और सच्चाई डाल देते हैं। ऐसे में फोन की सुरक्षा काफी महतवपूर्ण हो जाती है। इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो में मोबाइल डाटा सुरक्षा को लेकर अपने प्राइम टाइम शो में सर्वे कराया है। जिसके परिणाम कुछ इस प्रकार है।
Tejashwi Yadav: पीएम मोदी के मटन बयान पर तेजस्वी का पलटवार, जानें क्या कहा
- फ़ोन कंपनियों के आपके मोबाइल डाटा सुरक्षित होने के दावों पर आपकी राय
- भरोसा है- 54.00%
- भरोसा नहीं है- 46.00%
- कह नहीं सकते- 0.00%
2. फ़ोन सेफ़्टी फ़ीचर्स को लेकर आपका मुख्य कंसर्न क्या है ?
- डाटा सेफ़ रहे- 30.00%
- ब्राउज़र हिस्ट्री कोई न देखे- 6.00%
- ईमेल-चैट सुरक्षित हों- 5.00%
- बैंक खाते/पासवर्ड सेफ़ हों- 54.00%
- कह नहीं सकते- 5.00%
3. क्या कभी आपका फ़ोन हैक कर किसी ने डाटा चोरी किया है ?
- हाँ- 61.00%
- नहीं- 35.00%
- कह नहीं सकते- 4.00%
4. आपको कब इस बात का एहसास होता है कि आपका फ़ोन हैक कर लिया गया है?
- निजी तस्वीरें वायरल- 6.00%
- ब्लैकमेलिंग कॉल- 5.00%
- बैंक खाते से पैसे ग़ायब- 15.00%
- पे ऐप्स से अवैध लेन-देन- 2.00%
- ईमेल में हेरा-फेरी- 7.00%
- इनमें से सभी- 54.00%
- कह नहीं सकते- 11.00%
5. साइबर सिक्योरिटी को लेकर हमारा सरकारी सिस्टम कितना सक्षम हैं?
- सक्षम है- 44.00%
- सक्षम नहीं है- 17.00%
- ट्रेनिंग की ज़रूरत- 15.00%
- संसाधनों की ज़रूरत- 13.00%
- कह नहीं सकते- 8.00%